१८ जुलाई को पंडौल में होने वाला राजद+लोजपा का समेल्लन अब मधुबनी में होगा, दिल्ली में प्रवण मुखर जी के साथ लालू प्रसाद यादव की बैठक के कारण ये कार्यक्रम स्थगित किया गया है | उक्त जानकारी राजद के पूर्व विधायक नेय्यर आजम ने पटना से आप के मधुबनी ख़बर को फ़ोन पर बतया,उन्होंने कहा कि भाजपा+आरएसएस+जद-यू एवं कांग्रेस सब एक ही पार्टी है , सिर्फ इनके रूप अलग अलग है| उन्हों ने कहा कि नीतीश सरकार ने वादा किया था
के मात्र ९० दिनों में बिहार के सभी कल-कारखानों को चालू कर दिया
जायेगा, परन्तु उन्हों ने अपना सत्ता भोग लिया मगर बिहार के सभी कारखाने अब भी बंद है, मजदुर पलायन कर रहे है,शिक्षा रोजगार एवं सरकारी योजना का बंटाधार किया जा रहा है| बिहार सरकार ने वितीय अनियमितता में ११ हजार ४१२ करोर का गोलमाल किया है,जिस के लिए हाईकोर्ट ने भी जाँच का आदेश चुकी है | ऐसे में नितीश को अविलम्व इस्तीफा दे देना चाहिए नितीश की चाल बिहार की जनता जानती है आने वाले चुनाव में बिहार की जनता हिसाब लेगी | पूर्व सांसद सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने बताया की हम लोग आज ही राजपाल से मिल कर नितीश सरकार को बर्ख़ास्त करने की मांग करंगे |
जायेगा, परन्तु उन्हों ने अपना सत्ता भोग लिया मगर बिहार के सभी कारखाने अब भी बंद है, मजदुर पलायन कर रहे है,शिक्षा रोजगार एवं सरकारी योजना का बंटाधार किया जा रहा है| बिहार सरकार ने वितीय अनियमितता में ११ हजार ४१२ करोर का गोलमाल किया है,जिस के लिए हाईकोर्ट ने भी जाँच का आदेश चुकी है | ऐसे में नितीश को अविलम्व इस्तीफा दे देना चाहिए नितीश की चाल बिहार की जनता जानती है आने वाले चुनाव में बिहार की जनता हिसाब लेगी | पूर्व सांसद सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने बताया की हम लोग आज ही राजपाल से मिल कर नितीश सरकार को बर्ख़ास्त करने की मांग करंगे |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें