पंडौल 15 अक्तूबर 2010
सकरी निवासी एवं राजद के चित-प्रचित पूर्व विधायक नैयर आजम ने राजद से पर्चा दाखिल किये है,कांग्रेस से गंधोअर निवासी किशोर कुमार झा को उम्मीदवारी का मोका मिला है,तो भाजपा से मधुबनी के विधायक रहे रामदेव महतो ने फिर नामांकन किया है | नैयर आजम पंडौल से तीन वार राजद का हाथ मजबूत चुके है | सकरी निवासी होते हुए भी सकरी में उनके नाम का कोई विकाश बोर्ड नज़र नहीं आता,लोकसभा सदस्य प्रेम कु गुप्ता के दिए सड़क पर खुद भी चलते है | सराफत और ईमानदारी के बलबूते एवं लालू यादव के साथ वफ़ादारी नतीजा ही था के सिद्दीकी के विरोध के बाद भी, मधुबनी से इनको प्रत्याशी बनाया गया |लोकसभा चुनाव में राजद से प्रत्याशी रहे अब्दुल बारीक़ सिद्दीकी को नैयर आजम के बूथ पर 55 वोट का मिलाना श्री आजम कि लोक प्रियता देशाती है,मगर विधान सभा चुनाव में श्री आजम को सकरी के मतदाता एक आखरी मोका दे कर विजय बनाना चहती है | केंद्र एवं बिहार से राजद कांग्रेस का जोड़ टूटने के बाद से ही कांग्रेस से प्रबल प्रत्याशी के दावेदार माने जाने वाले,एवं कांग्रेस कि कमर समझे जाने वाले कुमोदरंजन झा को कांग्रेस प्रत्याशी नहीं चुना जाना,मधुबनी विधान सभा में बड़ी गलती है जिसका परिणाम कांग्रेस को उठानी पर सकती है | नए चहरे के साथ कांग्रेस का जितना मुश्किल है,मुस्लिम मतदाताओं का रुझान कुमोदरंजन झा कि ओर था जो अब राजद कि तरफ जाना तय है | वही रामदेव महतो को पंडौल विधायक बिनोद नारायण झा के गलत करनी का फल सकरी एवं आसपास में उठानी पर सकती है,नैयर आजम के घर से अपने कार्यकर्त्ता के घर तक बनाया गया सड़क उन्हें यहाँ से वोट का नुकसान उठाना पड़ेगा | विधायक को इस छेत्र कि जनता आज तक नहीं पहचानती है,नए परिसमन के कारण श्री महतो भी पहली बार ही यहाँ वोट मागने आयंगे | दुसरी बात कि नीतीश का वो वादा भी टूट गया जिसमे कहा गया था कि 90 दिनों में यहाँ के चीनी मिल आदि खुल जायंगे | चुनावी सभा में चीनी मिल पर जनता एवं पत्रकार के सवाल का भी जबाब नहीं देना शायद रामदेव महतो को राजद से सीधा भिरंत करा देगी | विकाश के नाम पर रामदेव को मुस्लिम भी पसंद करते है मगर कमल को देख कर उनकी पुरानी याद तजा होने का डर भी सता रहा है | अघनू यादव निर्दलय खरे है जो लालू यादव एवं रामविलाश पासवान के चुनावी सभा में पहुँच कर जनता को इशारा कर चुके है | देवन्द्र यादव कि पार्टी से मो.इदरीश करे है जो अपनी जित अंसारी एवं यादव के बूते जितने का दावा कर सरकार में सामिल होने का दावा कर रहे है |
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
Disqus Shortname
msora
Comments system
[disqus]
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें