छात्र-छात्राओं का हंगामा
मामला स्कूली छात्रा से दुष्कर्म का
गिरफ्तारी की मांग को लेकर आगजनी
आरोपित की गुमटी में लगायी आग
प्रशासन के खिलाफ़ नारेबाजी कर जाम की सड़क
खुटौना : थाना क्षेत्र के रामपुर के राम किशुन साह की पुत्री आठवीं की छात्रा भारती (काल्पनिक नाम) के साथ दुष्कर्म की कोशिश के खिलाफ़ छात्रों ने जम कर बवाल किया. राजकीय मध्य विद्यालय अंधारवन के छात्र-छात्राओं ने अरनामा बाजार को बंद करा दिया व आरोपित उमेश मंडल की पान की गुमटी को पलट कर आग लगा दी.
गिरफ्तारी की मांग को लेकर आगजनी
आरोपित की गुमटी में लगायी आग
प्रशासन के खिलाफ़ नारेबाजी कर जाम की सड़क
खुटौना : थाना क्षेत्र के रामपुर के राम किशुन साह की पुत्री आठवीं की छात्रा भारती (काल्पनिक नाम) के साथ दुष्कर्म की कोशिश के खिलाफ़ छात्रों ने जम कर बवाल किया. राजकीय मध्य विद्यालय अंधारवन के छात्र-छात्राओं ने अरनामा बाजार को बंद करा दिया व आरोपित उमेश मंडल की पान की गुमटी को पलट कर आग लगा दी.
प्रशासन के खिलाफ़ नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दिया. छात्रों के आक्रोश को देख पुलिस घंटों मूकदर्शक बनी रही. छात्र उमेश मंडल की गिरफ्तारी व स्पीडी ट्रायल चला कर सजा देने की मांग पर अड़े रहे. जानकारी के अनुसार रामपुर निवासी राम किशुन साह अरनामा चौक पर किराना की दुकान चलाता है. यहां से भारती घर जा रही थी कि आरोपित उमेश मंडल मुंह बांध कर दुष्कर्म की कोशिश करने लगा.
हल्ला किये जाने पर लोग जमा हो गये और आरोपित भाग गया. इसे लेकर पीड़ित के पिता ने लौकहा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. लेकिन आरोपित की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है. इससे लोगों में आक्रोश है. अपनी साथी छात्रा के साथ हुई घटना के खिलाफ़ ललिता, रीना, सगुप्ता, पुनीता, नाजनी, सीता, संतोषी, फ़ूल कुमारी, सावित्री, पिंकू कुमारी, रेखा कुमारी, निशा, विभा, द्रोपदी, संगीता, मनोज, भोली साह, रवि साह, शिव कुमार साह ओद ने आंदोलन का नेतृत्व किया. देर शाम छात्रों ने शीघ्र कार्रवाई के आश्वासन पर सड़क जाम हटाया.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें