प्रमुख पद पर घमासान
पंडौल : प्रमुख की कुरसी की खातिर प्रखंड में घमासान मचा हुआ है. चालीस सदस्य वाले पंचायत समिति के प्रमुख व उपप्रमुख की कुरसी हथियाने के लिए दिग्गजों के बीच भिड़ंत जारी है. गैरदलीय होने के बावजूद बड़े राजनेता इस पद पर अपने पसंदीदा लोग को बैठाना चाहते हैं.
इस कारण विभिन्न पार्टियों के अंदर भी उबाल आ गया है. इस खेमेबाजी के कारण कार्यकर्ताओं के सामने भ्रम की स्थिति पैदा हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय भाजपा विधायक रामदेव महतो के खेमा द्वारा हीरा लाल दास को तवज्जो दिया जा रहा है.
वहीं भाजपा के ही बेनीपट्टी के विधायक विनोद नारायण झा के गुट द्वारा डॉ. सुधीर कुमार चौधरी को उभारा जा रहा है. इसके अलावे पूर्व उप प्रमुख रंजीत मंडल एवं पूर्व प्रमुख राजू कामत के भी दंगल में उतरने एवं कुर्सी पर कब्जा करने का दावा किया जा रहा है.
राजद, लोजपा, कांग्रेस एवं वामपंथी भी अपने चहेते को काबिज कराने में दमखम से लगे हुए हैं. जातीय समीकरण के आधार पर देखे तो मुस्लिम सात, उच्च वर्ग के सात एवं दलित के छह सदस्य अपना समीकरण बनाने में जुटे हैं.
हो रही खरीद-फ़रोख्त
राजनीतिक विश्लेषकों की राय में इन पदों को लेकर जबर्दस्त खरीद फ़रोख्त जारी है. पंचायत समिति सदस्यों को अपने पक्ष में करने के लिए प्रमुख एवं उपप्रमुख के दावेदारों द्वारा हर तरह की जोर आजमाईश जारी है. धन व ताकत का खेल धड्ल्ले से चल रहा है.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें