दो घरों में डाका, एक लाख से अधिक की लूट
---दहशत फैलाने के लिए किया बम विस्फोट
---विरोध करने पर एक घर की महिला को किया जख्मी
---एसपी एवं डीएसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
पंडौल (मधुबनी) पंडौल थाना के कमलपुर व बड़ा गांव के दो घरों में बुधवार की देर रात अपराधियों ने धावा बोलकर एक लाख से अधिक की सम्पत्ति लूट ली। दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने बम विस्फोट भी किया। हालांकि इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। लूटपाट के दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने एक घर की एक गर्भवती महिला को पीट कर जख्मी कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सौरभ कुमार व सदर डीएसपी कर्मलाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक देसी पिस्तौल व पारम्परिक शस्त्रों से लैस जांघिया पहने व पूरे बदन में तेल लेपे आठ नौ की संख्या में बदमाशों ने बुधवार की देर रात कमलपुर गांव के मनसूर साह के घर धावा बोल दिया। दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने बम विस्फोट किया। किसी रसायन से दरवाजे के ग्रिल का ताला तोड़कर अपराधी अंदर प्रवेश कर गए और हथियार का भय दिखा कर लूटपाट शुरू कर दी। घर से चार हजार नकद एवं आभूषण लूट लिए गए। गृहस्वामी ने बताया कि ट्रैक्टर की किस्त जमा करने घर में पैसे रखे थे। विरोध करने पर बदमाशों ने गृहस्वामी के पौत्र की पत्नी किरण देवी को डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया। वह गर्भवती है। उसे मधुबनी सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वह खतरे से बाहर बतायी जाती है। इस घटना को अंजाम देकर भागने के दौरान अपराधियों ने बड़ा गांव के दिलचंद मंडल के घर से तकरीबन 16 हजार रुपए नकद,एक मोबाइल सेट एवं आभूषण लूट लिए। गृहस्वामी द्वारा अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की गयी लेकिन शरीर में तेल लगे रहने के कारण अपराधी भाग निकलने में सफल रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें