झंझारपुर उपकारा में रची गयी थी डकैती की साजिश
झंझारपुर (मधुबनी) बीते 29 जुलाई की रात चनौरागंज में शिव प्रधान के घर हुई करीब सात लाख की डकैती का उद्भेदन करने में पुलिस को सफलता मिली है। डीएसपी समीरण चौधरी एवं इंस्पेक्टर श्रीकांत पाठक ने बताया कि इस कांड में मुजफ्फरपुर के भिखारी सहनी ग्रुप की संलिप्तता सामने आई है। दो दिन पूर्व मुजफ्फरपुर के पिअर थाना अंतर्गत हत्था ओपी के महेशपुर गांव से धराया अपराधी लाल बाबू सहनी ने डकैती कांड में संलिप्तता स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया कि चनौरागंज में डकैती करने हेतु उपकारा झंझारपुर में रूपरेखा तैयार की गई। जहां मुजफ्फरपुर का प्रसिद्ध अपराधी मधेपुर थाना कांड सं. 128/09 के सिलसिले में उपकारा में बंद है। डीएसपी एवं इंस्पेक्टर ने बताया कि उपकारा में बंद स्थानीय दो अपराधियों की भी ताना बुना में मिलीभगत की बात प्रकाश में आई है। डकैती की घटना में अंधराठाढ़ी प्रखंड के नवनगर के रमेश राउत एवं ननौर के रामचन्द्र यादव की संलिप्तता भी पकड़ाये अपराधी ने स्वीकार किया है। इतना ही नहीं धराये अपराधी लाल बाबू सहनी ने यह भी स्वीकार किया कि मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना को कोल्हुआ के धर्मेन्द्र सहनी जो लाल बाबू का साला है, भी इस डकैती कांड में मौजूद था। पुलिस अभी अन्य शामिल अपराधियों जिसकी संख्या 13-14 बताई जाती है, नाम खुलासा करने से परहेज कर रही है। फिलहाल लालबाबू सहनी को उपकारा भेज दिया गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें