राखी बंधा घर से दूर रहने का गम भुले जवान
-- खिले जवानों के चेहरे
-- भारत रक्षा पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मना
जयनगर (मधुबनी) एसएसबी चौदहवीं बटालियन के बाजार समिति स्थित मुख्यालय में उस समय मनोहारी दृश्य उपस्थित हुआ जब ज्ञान निकेतन इंग्लिश हाई स्कूल की छात्राओं ने कतारवद्ध खड़े जवानों की कलाइयों पर राखियां बांधी। देश के कोने-कोने से जयनगर में पदस्थापित एसएसबी जवानों के चेहरे उस समय खुशी से चमक उठे जब स्थानीय छात्राओं ने उनकी कलाइयों पर राखियां बांधी। जवानों का गम जाता रहा कि वे अपने घरों से कोसों दूर सीमा पर तैनात हैं। ज्ञान निकेतन इंग्लिश हाई स्कूल की शिक्षिका रेखा, अंजली, गुड़िया के नेतृत्व में छात्रा अनुराधा, ज्योति, शालिनी, ईशा देवांत्री, चंद्रा, मेघा, नेहा, मुस्कान, शिवानी, जुली, निक्की, सोनम, स्वाती सहित दर्जनों छात्राओं ने एसएसबी के उप समादेष्टा प्रवीण कुमार, सहायक समादेष्टा आरसी पाण्डेय सहित अन्य जवानों के हाथों में राखी बांधकर भारत रक्षा पर्व धूमधाम से मनाया। छात्राओं ने जवानों के माथे पर तिलक लगा कर मिठाईयां भी खिलाई। बदले में जवानों ने भाई का फर्ज अदा करते हुए बहनों को उपहार प्रदान किया। 100 जवानों के चेहरे पर खुशी देखने लायक बनती थी। अपने घरों से दूर ये जवान इस खबर से फूले नहीं समा रहे थे
छात्राओं ने सैनिकों का मन मोहा, बटोरी तालियां
जयनगर, सामाजिक सरोकार के पहरुए की भूमिका का निर्वहन करते हुए भारत रक्षा पर्व के अवसर पर ज्ञान निकेतन इंग्लिश हाई स्कूल के निदेशक मनीष कुमार के नेतृत्व में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रेखा कुमारी के संचालन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सतीश कुमार द्वारा गाये गीत ऐ राखी धागों का त्योहार पर जवानों ने जमकर तालियां बजायीं। ईशा देवांशी एवं आकांक्षा द्वारा रंग बिरंगी राखी लेकर आयी बहने झूमने को विवश कर दिया। सतीश कुमार द्वारा मेरी बहना ऐ राखी की लाज गीत प्रस्तुत कर जम कर वाहवाही बटोरी। अनुराधा, शालिनी, ज्योति, आकांक्षा, ईशा देवांशी द्वारा सैनिक भाई के साथ ऐ रक्षाबंधन सबसे बड़ा त्योहार है गीत पर प्रस्तुत नृत्य ने उपस्थित लोगों का मन मोहा। हारमोनियम पर संगीत शिक्षक संजीव कुमार ढोलक पर प्रमोद जी ने बेहतरीन प्रस्तुति देकर लोगों की वाहवाही लूटी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपसमादेष्टा प्रवीण कुमार ने कहा कि दैनिक जागरण द्वारा विगत कई वर्षो से रक्षा बंधन के अवसर पर भारत रक्षा पर्व का आयोजन सराहनीय कार्य है। सहायक समादेष्टा आरसी पाण्डेय ने सराहना करते हुए कहा कि भारत रक्षा पर्व के आयोजन के कारण जवानों को अपने घरों से दूर रहने का गम जाता रहा। डा. हेमचन्द्र झा ने अपने संबोधन में इस अनूठी पहल के लिए साधुवाद दिया। कार्यक्रम में राहुल ऋषभ, अजीत, विमलेश, रामबाबू सहित अन्य लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।
राष्ट्र की रक्षा का लिया संकल्प
राजनगर, स्थानीय राज परिसर स्थित सशस्त्र की 35वीं वाहिनी मुख्यालय प्रांगण का माहौल शनिवार को बदला बदला सा नजर आ रहा था। मौका था राष्ट्र रक्षा के संकल्प के साथ भारत रक्षा पर्व के लिए आयोजित समारोह। इस मौके पर स्थानीय आवासीय शारदा विद्या मंदिर की छात्राएं जहां बहनों की भूमिका में थी वहीं एसएसबी के जवान व अधिकारी भाइयों की भूमिका मे थे। उक्त विद्यालय की छात्राओं ने सर्वप्रथम एसएसबी के डिप्टी कमान्डेन्ट संजीव कुमार एवं असिस्टेंट कमांडेंट अतिखो खाइको को तिलक लगाकर उनकी कलाइयों में राखी बांधकर समारोह का आगाज किया। तत्पश्चात राष्ट रक्षा के संयुक्त के साथ एसएसबी के तमाम जवानों की कलाइयों में राखी बांधी और तिलक लगाया। भारत रक्षा पर्व की एएम अदायगी के बाद जवानों ने अपनी कलाइयों पर राखी बांधने वाली छात्रा रुपी बहनों को भरपूर गिफ्ट भी दिये साथ ही उक्त विद्यालय के निदेशक दिलीप कुमार झा को भी गिफ्ट पैक डिप्टी कमांडेंट द्वारा प्रदान किया गया। इस मौके पर उपस्थित जवानों, अधिकारियों एवं छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए डिप्टी कमांडेंट प्रवीण कुमार ने भारत रक्षा पर्व के आयोजन किये जाने प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें