एक पत्र मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के नाम
जनाब मुख्य मंत्री महोदय,आप के वादों पर पिछले चुनाव में मेरे परिवार से आप को 9 वोट दिए गये,इस उम्मीद पर के मेरा नहीं तो मेरे गावों का विकाश होगा | मगर आप का विकाश वादा आम आदमी से बहुँत दूर है | चीनी मिलें,चर्म उधोग,खपड़ा कारखना सभी अब तक बंद पड़ा है | 15 लाख से एक करोड़ में चर्म उधोग,खपड़ा कारखना को पुन: शुरू किया जा सकता था,मगर आप ने विकाश यात्रा आदि के नाम पर लाखो खर्च कर दिया है क्यों ?नरेगा,मनरेगा के आर में बिचोलिय लुट खटोस लगा रखा है,क्या बिहार की सभी बंद उद्योग चीनी मिल,सुता मिल,चर्म कारखाना को शुरू कर बिहार को और जनता को काम नहीं मिल सकता था ?गरीबो को मुफ्त अनाज और पैसा देकर उन्हें गरीब या और गरीब बने रहने के लिए नहीं दावत दी जारही ?जब मुफ्त का अनाज और पैसा मिलेगा तो बाला कोई क्यों काम कर आमिर बन्ने की कोशिश करेगा ? रही विकाश की बात तो एक नजर आप सकरी(मधुबनी ) पर भी दल कर देखे
ध्यान दे-
आप का सुवचिन्तंक
अयाज़ महमूद रूमी
सकरी दरबार टोला
थाना सकरी,प्रखंड पंडौल
जिला मधुबनी(बिहार)
मो.9708137399 /9835401201
ध्यान दे-
- पाँच वर्ष पूर्व भी हमारा गांवो कीचड़ में रेंगता था आज भी रेंग रहा है क्यों ?
- पाँच वर्ष पूर्व भी हमारा गांवो बिजली के लिए परेशान था आज भी है क्यों ?
- पाँच वर्ष पूर्व भी हमारा गांवो बिजली को लेकर पक्षपात का शिकार था आज भी है क्यों ?
- पूर्व भी हमारे गांवो के उर्दू मकतब में पाँच रूम में सात वर्ग चलता था आज भी चलता है क्यों ?
- पाँच वर्ष पूर्व भी बिना चारदिवारी के था,जमीन में बैठते थे आज भी बैठते है क्यों ?
- पाँच वर्ष पूर्व पासपोर्ट जाँच में 1000 लिया जाता था आज 2000 लिया जाता है क्यों ?
- पुलिस के पास जाने से जनता डर लगता था आज भी जाने से डर लगता है क्यों ?
- सरकारी कार्यालयों में बिना चढावा के काम नहीं होता था आज भी नहीं होता क्यों ?
- सड़क योजना में डी.एम,अभियंता,एवं छेत्र के विधायक जी को
- राशन योजना में डीलर,मुखिया,सचिव को
- शिक्षा योजना में शिक्षक,बीइओ साहब,एवं साईकिल दुकानदारो को
- इंदिरा आवास में मुखिया, बीचोलिया,एवं बीडियो साहब को
आप का सुवचिन्तंक
अयाज़ महमूद रूमी
सकरी दरबार टोला
थाना सकरी,प्रखंड पंडौल
जिला मधुबनी(बिहार)
मो.9708137399 /9835401201
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें