बाबूबरही (मधुबनी), मुंबई के जुहू थाना क्षेत्र से लाखों रुपये के जेवरात व नकदी लेकर फरार होने के मामले में थाना क्षेत्र के बरदाही गांव निवासी नामजद अभियुक्त अशोक मंडल उर्फ आशीष मंडल पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। किन्तु सामान बरामदगी के मामले में अब तक सफलता नहीं मिल पायी है।
मिली जानकारी के अनुसार बरदाही गांव निवासी अशोक मंडल मुंबई जुहू थाना क्षेत्र के एक व्यवसायी के घर अपना नाम आशीष बता कई माह से घरेलू नौकर के रूप में काम कर रहा था। इधर गत जुलाई माह में उक्त व्यवसायी किसी संबंधी के घर समारोह में शिरकत करने गये। इसी बीच अशोक ने अपने अन्य दो सहयोगियों के साथ उख्त व्यवसायी के घर से तकरीबन पौने 26 लाख रुपये के जेवरात व नकद लेकर फरार हो गया। इस बाबत व्यवसायी द्वारा जुहू थाना में कांड सं. 292/11 दर्ज कराया गया जिसमें बरदाही निवासी अशोक उर्फ अवनीश, बाबूबरही निवासी राजू मंडल उर्फ महादेव मंडल तथा खुटौना निवासी अमित उर्फ आशीष को नामजद किया गया। इस कांड के नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सिलसले में जुहू एवं स्थानीय थाना पुलिस ने अगस्त माह में भी छापेमारी की थी किन्तु कुछ हाथ नहीं लगा था। इधर, सोमवार की रात जुहू के असिस्टेंट इंस्पेक्टर आफ पुलिस संतोष बसंत मालेकर एवं संजय पवार तथा स्थानीय थाना के पीएसआई जमील अख्तर एवं अन्य पुलिस बल ने संयुक्त छापेमारी कर अशोक उर्फ आशीष मंडल को उसके घर से दबोचने में कामयाब रहे। जुहू पुलिस उसे अपने साथ ले गयी है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें