अनचाहे कॉल्स व मैसेज से बढ़ी लोगों की परेशानी
मधुबनी : मोबाइल जी का जंजाल बन गया है. लोग अक्सर ठगी के शिकार हो रहे हैं. इनमें अधिकांश युवा शामिल हैं. पल में लखपति बनने की सोच से ऐसा हो रहा है. भौआड़ा के शिक्षक सुरेश राउत ऐसे की चक्कर में दस हजार रुपये गंवा बैठे हैं.
शिक्षक गणपति दास भी 15 हजार रुपये गंवा चुके हैं. नगर थाना का चक्कर लगा कर थक गये, लेकिन कुछ भी हासिल नहीं हो सका. साइबर क्राइम कंट्रोल का प्रशिक्षण लेकर लौटी अवर निरीक्षक नुसरत जहां ने बताया कि इसके लिए सतर्कता जरूरी है.
मोबाइल पर मिलने वाले मैसेज के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए. अनचाहे कॉल्स व मैसेज पर रोक लगाने के लिए कस्टमर सर्विस को निर्देशित करें. जिले के सभी प्रखंड क्षेत्रों में इसका नेटवर्क बढ़ता जा रहा है. पंडौल प्रतिनिधि के अनुसार, मोबाइल यूजरों पर ठगों की लगातार नजर है. साइबर अपराधी भी आपके बैंक खातों पर नजर गड़ाये बैठे हैं.
इन मामलों में ज्यादातर लड़कियों का उपयोग किया जा रहा है. बता दें कि इन दिनों अनेक मोबाइल धारकों के मोबाइल पर अनचाहे एसएमएस व कॉल्स आते हैं. इसके माध्यम से सूचित किया जाता है कि आपने 50 हजार डॉलर की लाटरी जीती है, तो कभी एक लाख यूरो पाउंड जीता है.
जीती राशि प्राप्त करने के लिए नियम व शर्त के अनुसार नाम, पिता का नाम, पता तथा बैंक खाता संख्या, इ-मेल या विदेशी नंबरों पर फ़ोन कर जानकारी देने की सूचना दी जाती है. इन नंबरों पर फ़ोन लगाते ही आपके मोबाइल की बैलेंस शून्य हो जाती है.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें