मधुबनी/रहिका/पंडौल : केसीसी ऋण को लेकर जिला के सभी प्रखंड मुख्यालयों में शुक्रवार को मेगा कैंप लगाया गया. इस दौरान विगत 9 सितंबर को लगाये गये कैंप के दौरान किसानों द्वारा जमा किये गये आवेदनों को सत्यापन के बाद कार्ड दिया गया.
विभिन्न प्रखंडों में करीब 200 किसानों को केसीसी कार्ड दिया गया. मेगा कैंप को लेकर पूर्व में ही डीएम द्वारा दिये गये हिदायत एवं निर्देशों के कारण सभी प्रखंड मुख्यालयों में संबंधित बैंक के पदाधिकारी, कृषि विभाग के पदाधिकारी व अन्य कई पदाधिकारी उपस्थित थे. वहीं किसानों को कार्ड निर्गत किये जाने के अवसर पर जनप्रतिनिधियों की भी उपस्थिति देखी गयी.
मेगा कैंप का विभिन्न प्रखंडों में जिला कृषि पदाधिकारी आरके राय ने निरीक्षण किया. कैंप के दौरान प्रखंड के सभी विषयवस्तु विशेषज्ञ व किसान सलाहकार अपने अपने क्षेत्र के किसानों को कार्ड दिलाने में लगे रहे. हालांकि कई प्रखंडों में बैंक अधिकारी, अंचलाधिकारी के अनुपस्थित रहने के कारण परेशानी हुई.
रहिका प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार झा के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में किसानों को क्रेडिट कार्ड दिया गया. इस अवसर पर 6 बैंकों के प्रतिनिधि कैंप में उपस्थित थे. लेकिन अंचलाधिकारी के कैंप में नहीं रहने से कई प्रकार की परेशानी किसानों को हुई.
कई किसानों का एलपीसी नहीं बनने के कारण आवेदन जमा करने की प्रक्रिया बाधित रही. मौके पर सियाराम, दिलीप चौधरी, अरशद हुसैन, प्रकाश झा सहित कई किसान सलाहकार व विषय वस्तु विशेषज्ञ उपस्थित थे.
फ़ुलपरास प्रतिनिधि के अनुसार,प्रखंड अंतर्गत किसान भवन में पूरे प्रखंड क्षेत्र के किसानों का क्रेडिट कार्ड के साथ कृषि प्रक्षेत्र के विभिन्न योजनाओं में ऋण वितरण हेतु मेगा किसान क्रेडिट शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं शिविर का संचालन प्रखंड कृषि पदाधिकारी कर रहे थे. लदनियां प्रतिनिधि के अनुसार, किसानों के लिए मेगा किसान ऋण शिविर का आयोजन प्रखंड मुख्यालय के टीपीसी भवन परिसर में संपन्न हुआ.
इस शिविर में किसान क्रेडिट कार्ड के 200 आवेदन तथा बिहार भू जल सिंचाई योजना एवं यांत्रिकरण के लिए कुल 100 आवेदन प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा प्राप्त किया गया. एक ओर जहां अंचलाधिकारी रंजन कुमार चौधरी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रविकुमार, विषय वस्तु विशेषज्ञ प्रेम कुमार, डा. संजय कुमार बंधु एवं कमलेश कुमार गुड़मैता के साथ साथ किसान सलाहकार शिवकुमार सिंह एवं अन्य किसान सलाहकार मौजूद पाये गये थे.
वहीं दूसरी ओर एक भी बैंक कर्मी मौजूद नहीं थे. बैंक पदाधिकारियों की अनुपस्थिति को किसानों ने दुखद बताया है. मधेपुर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित बालिका मध्य विद्यालय परिसर में शुक्रवार मेगा किसान शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर में प्रखंड के सैकड़ों किसानों ने भाग लिया. शिविर में जहां किसानों की अत्यधिक भीड़ रसीद कटवाने व बीपीएल बनाने वाले काउंटरों पर देखी गयी. शिविर में प्रखंड के कृषि पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, अंचल अधिकारी रविशंकर पांडेय, एसएमएस डा. दीपक कुमार, रामजी देव, पंचायतों में नियुक्त सभी किसान सलाहकार, अंचल अधिकारी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी चंद्रभुषण सिंह आदि मौजूद थे.
खुटौना प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड स्थित टीपीसी भवन में आज अंचलाधिकारी आदित्य कुमार दास की अध्यक्षता में किसान मेगा क्रे डिट कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड क्षेत्र से सैकड़ों किसानों ने भाग लिया. कैंप में किसान के अलावा अंचल के कर्मचारी भी उपस्थित थे.
झंझारपुर प्रतिनिधि के अनुसार, किसान भवन झंझारपुर में शनिवार को आयोजित केसीसी मेगा शिविर में लगभग बीस लाख रुपये विभिन्न मुद्दों में स्वीकृत की गयी. शिविर में केसीसी के लिए 77 पूर्ण आवेदन प्राप्त हुए.
भू जल सिंचाई योजना के लिए 22 और कृषि यांत्रिकीकरण के लिए 21 तथा वर्मी आवेदन 35 लोगों ने प्रस्तुत किया. झंझारपुर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रफ़ुल्ल कुमार झा शिविरों में उक्त जानकारी दी.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें