https://madhubanikhabar.blogspot.com/google4b43c0dd134b34c0.html ढाई हजार घर धराशायी, तीन की मौत, तीन दर्जन घायल | Madhubani news+

ढाई हजार घर धराशायी, तीन की मौत, तीन दर्जन घायल

मधुबनी : रविवार शाम से तेज हवा के साथ हुई मूसलधार बारिश से जान-माल की काफ़ी क्षति हुई है. घर के नीचे दब जाने से दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत व तीन दर्जन लोग चोटिल हो गये हैं. जिले में हजारों घर गिर चुके हैं.
बेनीपट्टी अनुमंडल के बिस्फ़ी प्रखंड में 310, बेनीपट्टी प्रखंड में 410, हरलाखी में 50 व मधवापुर में 50 घर गिर जाने की पुष्टि बेनीपट्टी अनुमंडलाधिकारी ने की है. जबकि रहिका प्रखंड में 204, राजनगर में 87, खजौली में 150, पंडौल में 65, बाबूबरही में 138, अंधराठाढ़ी में 96, खुटौना में 172, फ़ुलपरास में 140, घोघरडीहा में 56, लौक ही में 35, झंझारपुर में 126, मधेपुर में 59 व लखनौर में 78 घर गिरने की सूचना है. हालांकि, इस आंकड़े में अभी और बढोतरी होने की संभावना है.
जिले के अन्य भागों से भी घर गिरने की सूचना मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधियों दे रहे हैं. नगर परिषद व नगर पंचायत के क्षेत्र के स्लम क्षेत्रों में सैकड़ों लोग बेघर हो गये हैं. फ़ुटपाथ पर इनकी जिंदगी आ गयी है. वहीं, कोसी कमला व अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर में भारी वृद्धि दर्ज की गयी है. आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 18 घंटों में 100 मिमी वर्षा हुई है.बेनीपट्टी प्रतिनिधि के अनुसार अंधराठाढ़ी प्रखंड के मैलाम पंचायत के सिजौल गांव में स्व छितवन मंडल की पत्नी मौलहू देवी (51) की मौत घर के नीचे दबने से हो गयी है.
जबकि चार सौ से अधिक घर धराशायी हो गये हैं. इसकी पुष्टि आपदा प्रबंधन विभाग ने भी की है. अपर समाहर्ता राधा रमण झा ने बताया कि जानकारी एकत्रित की जा रही है. शीघ्र राहत कार्य शुरू किया जायेगा. डीएम संजीव हंस ने हुई भारी क्षति की पुष्टि करते हुए बताया कि पूरे जिले को अलर्ट कर दिया गया है. प्रभावित इलाके में राहत कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि अनुमंडल क्षेत्र में कई फ़ूस के घर गिर गये. कई छप्पर उड़ गये. इससे जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है.
बेतौना पंचायत के हरदिया टोले के भरारी चौक स्थित ज्ञानी यादव का घर बारिश व आंधी के कारण ध्वस्त हो गया. इसी तरह प्रक्षेत्र के कई लोगों के घर गिरने व छप्पर उड़ने की सूचना है. वहीं शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के सड़कों की स्थिति नारकीय बन गयी है. सोमवार को बेनीपट्टी शहर की अधिकांश दुकानें नहीं खुली. सड़कों पर वीरानगी छायी रहा.खजौली प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के 14 पंचायतों में तेज हवा व भारी वर्षा से ईख, धान, उड़द की फ़सल को काफ़ी नुकसान पहुंचा है. वहीं बाबूबरही के महेशवाड़ा पंचायत में बगौल गांव में पंद्रह घर गिर गये.मधेपुर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से रूक-रूक कर हो रही बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त है.
वहीं, कोशी, बलान व गेहूआ नदी में बाढ़ का पानी तेजी से बढ़ने लगा है. कोसी के दोनों तटबंधों के बीच बसी हजारों की आबादी एक बार फिर बाढ़ की आशंका से सहम गयी है. वर्षा के साथ साथ तेज हवा के झोंकों से नदियों में नाव का परिचालन प्राय: ठप सा हो गया है. भारी वर्षा के कारण स्कूल, कॉलेज, बैंक सहित सभी कार्यालयों में दिन भर वीरानगी छायी रही. सड़कों पर भी आवागमन कम रहा. सड़कों पर बड़ी गाड़ियों व एक आध छोटे-वाहन ही नजर आये. दिन भर बाजार में भी वीरानगी छायी रही.फ़ुलपरास प्रतिनिधि के अनुसार, लगातार बारिश के कारण भुतही नदी के जलस्तर में काफ़ी वृद्धि हो गयी है. नदी के दोनों तटबंधों के कई जगहों पर पानी का दबाव बना हुआ.
फुलपरास पंचायत के वार्ड 8, 9, 10, 11, 12 व 13 में अधिकांश घरों में पानी प्रवेश कर गया है. इससे लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त है. इन इलाकों में घरों में पानी घुसने के कारण कई परिवारों का चूल्हा बंद है. लदनियां प्रतिनिधि के अनुसार, अत्यधिक वर्षा से प्रखंड क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त है. कमला, गागन, घोड़ी नदी के बीच अवस्थित लदनियां प्रखंड में बाढ़ की आशंका मंडराने लगी है. अनुमंडल मुख्यालय लदनियां होते लौकहा तक जाने वाली एनएच 104 पर जगह-जगह गड्ढे हो जाने से आवागमन बुरी तरह प्रभावित है.अंधराठाढ़ी प्रतिनिधि के अनुसार, बारिश से प्रखंड क्षेत्र में भारी तबाही हुई है.
पंद्रह घर गिरने की सूचना है. वहीं मैलाम सिजौल गांव में स्व छितवन मंडल की 51 वर्षीया पत्नी मोलहू देवी की मौत घर के नीचे दबने से हो गयी है. बासोपट्टी प्रतिनिधि के अनुसार, क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. तेज आंधी के साथ बारिश से क्षेत्र में कई घर, दीवार व सड़क पर पेड़ गिर गये हैं. लोगों में हड़कंप मची हुई है. वे सहमे हैं. घर से निकलना बंद है. सड़कों पर एक फ़ीट पानी बह रहा है. बासोपट्टी प्रखंड मुख्यालय सड़क पर पेड़ गिर जाने से दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा. घोंघरडीहा प्रतिनिधि के अनुसार, लगातार हो रही तेज बारिश के कारण नगर पंचायत के वार्ड तीन, चार व पांच के भू भाग सहित ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें पर कीचड़ व पानी पसरने से आवागमन ठहर सा गया है.
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Disqus Shortname

msora

Comments system

[disqus]