मधुबनी, सकरी जंक्शन पर संरक्षा सेमिनार मंगलवार को वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी जे.के.सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें शंटिंग के दौरान होनेवाली दुघर्टना, मानव रहित समपार पर होने वाली दुर्घटना, गाड़ी में आग लगने की घटना और बचाव, सिग्नल पार करने की घटना, लाइन के किनारे जल जमाव की स्थिति आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। संरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुआें पर सहायक संरक्षा पदाधिकारी डी.के.चन्द, सकरी स्टेशन अधीक्षक एन.सी.यादव, यातायात निरीक्षक ए.के.श्रीवास्तव, राजीव अग्रवाल, संरक्षा सलाहकार राजा चौधरी, संजीव कुमार, एहसान खान आदि विभिन्न पर्यवेक्षकों ने हिस्सा लिया। वक्ताओ ने कहा कि 15 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक गति से शंटिग नहीं करना चाहिए। वक्ताओं ने रेलवे के द्वारा दुर्घटना की रोकथाम के लिए किए जा रहे विभिन्न उपाय यथा नुक्कड़ नाटक का आयोजन, पोस्टर पैम्पलेट का वितरण, एसएमएस व समाचार पत्रों के माध्यम से जनता को जागरूक किए जाने आदि की बात कही। साथ मानव रहित समपार फाटक को संरक्षित रूप से पार करने की अपील की व इसका उल्लंघन करने वालों पर रेल अधिनियम की धारा 161 एवं मोटर व्हेकिल एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की बात कही।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
Disqus Shortname
msora
Comments system
[disqus]
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें