बाढ़ से निपटने को प्रशासन मुस्तैद : डीएम
मधुबनी, जिलाधिकारी संजीव हंस ने बुधवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेस सम्मेलन में बताया जिले में पिछले दिनों अत्यधिक वर्षा से 24 पंचायतों के 50 हजार परिवार बाढ़ प्रभावित हो गये हैं। राहत उपलब्ध कराने एवं सुरक्षा प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी बरत रही है। डीएम ने बताया कि अधवारा समूह की नदियों में जल उफान से मधवापुर के छह पंचायत, बिस्फी के सात पंचायत एवं बेनीपंट्टी के 11 पंचायतों के लोग पूर्णत: बाढ़ प्रभावित हो चुके हैं। जबकि घोघरडीहा, फुलपरास में आंशिक तथा मधेपुर क्षेत्र के कोसी के अंदर की सात पंचायत प्रभावित हैं। डीएम ने सभी बाढ़ प्रभावित इलाकों में नाव, राहत सामग्री, स्वास्थ्य सेवा एवं पेयजल संकट से उबरने तथा यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पदाधिकारियों एवं अभियंताओं के साथ भी विमर्श किये हैं। डीएम ने कहा कि रानीपुर जमीदारी बांध को बाढ़ नियंत्रण विभाग के अभियंताओं द्वारा बचाने का भरपूर प्रयास किया परन्तु पानी के तेज दबाव ने बाढ़ को तोड़ दिया है। इधर कमला नदी में बाबूबरही के पास भी बांध में तेज कटाव हो रहा था। जिसे अभियंताओं ने आज देर शाम पाट लिया है। डीएम ने कहा कि मधवापुर प्रखंड के 13 पंचायतों में से सात पंचायत ज्यादा प्रभावित हैं। वहां के लोगों को ऊंचे जगहों वाले सामुदायिक भवन एवं विद्यालयों पर ठहराने की व्यवस्था की जा रही है। बिस्फी में भी पदाधिकारियों को विस्तृत जायजा लेने के लिए भेजा गया है क्रमश: सूचना आ रहे हैं।
बाक्स में
बांटे जा रहे फूड पैकेट
मधुबनी, बाढ़ पीड़ितों को पर्याप्त राहत उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तत्परता शुरू कर दी है। डीएम ने बताया कि तत्काल चूड़ा, चीनी, सत्तू, चना, मोमबत्ती, दीयासलाई, नाव एवं आवश्यक दवा सभी जगह भेजी जा रही है। वर्तमान में हरलाखी-मधवापुर सड़क से राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। मधुबनी नगर भवन में पांच हजार फूड पैकेट एवं जयनगर में दो हजार फूड पैकेट तैयार करवाकर भेजने की व्यवस्था की जा रही है। बेनीपंट्टी में छह सौ पैकेट बांटे गये हैं। इधर बिस्फी में 19 नावें भेजी गयी हैं और तीन नावें भेजी जायेंगी जबकि बेनीपंट्टी में 16 नाव एवं मधवापुर में छह नाव भेजी गयी है। डीएम ने बताया कि उच्चैठ भगवती स्थान से आगे कई जगह सड़क टूट गयी है। वैसे मधवापुर में पानी दो से तीन फीट ही है। फलत: वहां नाव नहीं चल पायेगी। इसलिए मधवापुर की सड़कों को अविलंब दुरुस्त करने की व्यवस्था के लिए ग्रामीण कार्य विभाग को निर्देश दिये गये हैं। इन कारणों के लिए पर्याप्त फंड उपलब्ध हैं। डीएम ने बताया कि गुरुवार को स्वयंसेवी संस्थान के लोगों को बाढ़ प्रभावितों की सुरक्षा के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाने के लिए उन लोगों से विमर्श किया जायेगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें