मधेपुर (मधुबनी) प्रखंड के खरीक गांव में पारिवारिक सर्वेक्षण सूची में अंकित अज्ञात व्यक्ति के नाम के इंदिरा आवास की राशि फर्जीवाड़े से उठा लेने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि बाद में भेद खुलने पर बीडीओ ने एक व्यक्ति से बैंक से निकासी की गयी रकम जमा करवा ली है। इस बाबत प्रखंड बीस सूत्री सदस्य सह रहुआ-संग्राम वासी अतिन्द्र सिंह ने ग्रामीण विकास विभाग व एसडीओ को जांच हेतु एक आवेदन दिया है। इसमें कहा गया है कि खरीक गांव के वार्ड संख्या 10 में बीपीएल क्रमांक 1675 पर सुधीसत पासवान तथा बीपीएल क्रमांक 1673 पर श्याम राम पासवान का नाम अंकित है। जबकि इन नामों के व्यक्ति रहुआ-संग्राम पंचायत में कोई नहीं है। बीस सूत्री सदस्य श्री सिंह का कहना है कि इसी का फायदा उठाया खरीक गांव के ही हरि नारायण पासवान तथा पंकज पासवान ने। इन्होंने अपने को सुधीसत पासवान तथा श्याम राम पासवान बना कर अपनी-अपनी पत्नी का नाम बदलकर क्रमश: पुनीता देवी तथा शोभा देवी दिखा दिया और फिर इन नामों पर फर्जीवाड़े से कागजात तैयार कर इंदिरा आवास हेतु लगे शिविर में लाभुक के तौर पर अपना नाम पास करवा लिया। बाद में इन लोगों द्वारा इंदिरा आवास का पासबुक प्राप्त कर रहुआ सीबीआई बैंक से प्रथम किस्त के 29 हजार रुपये निकाल भी लिये । इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी राजमीति पासवान का कहना है कि सुधीसत पासवान के नाम पर हेराफेरी से राशि उठायी गयी है। मगर इसे वापस जमा करा लिया गया है जबकि श्याम राम पासवान का मामला सही है। इधर एसडीओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले की वे खुद जांच करेंगे तथा दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
Disqus Shortname
msora
Comments system
[disqus]
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें