सिंहवाड़ा : पति ने पत्नी का सिर घड़ से अलग कर एक हाथ में गड़ांसा तथा दूसरे हाथ में पत्नी का सिर लेकर घूमा. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिंहवाड़ा के ठकनिया टोला निवासी लक्ष्मी यादव का पुत्र हीरा यादव अपनी 23 वर्षीया पत्नी की हत्या 6 अक्तूबर विजया दशमी के दिन सुबह लगभग 7 बजे कर दी.
घटना को अंजाम देने के बाद उसने एक हाथ में हत्या में प्रयुक्त गडांसा एवं दूसरे हाथ में पत्नी का कटा सिर लेकर अपने घर से हॉस्पिटल के बगल होकर लालपुर चौक की तरफ जाते देख प्रत्यक्षदर्शी के होश उड़ गये. फिर वह वापस घर गया. इस लोमहर्षक खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.
लोग जानते गये भीड़ उमड़ती गयी. क्षत विक्षत शव को देख लोग हतप्रद थे. सुबह में पति पत्नी के बीच झगड़ा होना बताया गया है. कारण बताया जाता है कि पति ने बच्ची को टीकाकरण से संबंधित सूई दिलाया था तथा वह सुबह से बच्ची को पत्नी को रखने के लिए कह रहा था. पत्नी द्वारा गाली दिये जाने से वह हद से ज्यादा क्रोधित हो गया और भूसा घर से गडांसी ले आया.
मृतका आंगन में बरतन मांज रही थी. पति ने पल में सिर को घर से अलग कर दिया जिससे पत्नी की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतका के ससुर-सास भैंस दुहने में व्यस्त थे. मृतका का नैहर जाले प्रखंड के खडका वसंत में बताया जाता है. उसे एक तीन वर्ष का पुत्र और एक आठ माह की पुत्री है.
उसकी शादी वर्ष 2007 में हुई थी. हत्यारा पति फर्नीचर से संबंधित कार्य करता था तथा वह सिंहवाड़ा में बटेश्वर स्थान में अक्सर पूजा अर्चना भी किया करता था. घटना की सूचना शीघ्र मिलते ही सिंहवाड़ा थाना के थानाध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद सिंह, एसआइ मो. खुशबुद्दीन सहित पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंची.
हत्यारा को सिंहवाड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. शव को अंत्यपरीक्षण के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है. इस संबंध में सिंहवाड़ा थाना में कांड संख्या 238/11 दर्ज किया गया है. मृतका के पिता बसंत निवासी फिरंगी यादव के बयान पर अंकित किया गया है. आरोपित द्वारा पुत्री को अक्सर गाली गलौज एवं मारपीट करने की बात कही गयी है.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें