ज्वेलरी, बाइक, फ्रिज, वाशिंग मशीन व एलसीडी की रहेगी धूम, ऑफ़र व स्कीमों की होगी बरसात
मधुबनी : प्रकाश उत्सव नजदीक आते ही बाजारों की रौनक बढ़ गयी है. 26 नवंबर को होने वाली दीपावली पर्व के दो दिन पहले धनतेरस के दिन खरीदारी के लिए लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है.
इधर, पिछले कुछ वर्षो से धनतेरस के दिन मिथिलांचल में भी सोने, चांदी, मोटरसाइकिल, घड़ी, बरतन की खरीदारी बढ़ गयी है. लोगों की ऐसी मान्यता है कि धनतेरस के दिन मेटल निर्मित वस्तु खरीदने से सालों भर परिवार धन-धान्य से पूर्ण रहता है.
स्थानीय बाटा चौक अवस्थित लक्ष्मी वाच के मालिक राम प्रताप साह ने बताया कि 23 अक्तूबर से दीपावली के दिन 26 अक्तूबर तक कलाई घड़ी खरीदने पर ग्राहकों को निश्चित उपहार मुफ्त मिलेगा.
सोनाटा, टाइटन आदि किसी भी कंपनी की कलाई घड़ी पर उपहार दिया जायेगा.कुमार रेडियो के सचिन ने बताया कि टीवी, फ्रीज, वासिंग मशीन व एलसीडी की खरीदारी पर दिवाली दिल से स्क्रैच कार्ड ऑफ़र दिया जा रहा है.
इसमें कम से कम ढाई हजार रुपये मूल्य का उपहार मिलेगा. एक्सचेंज ऑफ़र भी दिया जा रहा है. इसमें पांच से 55 प्रतिशत तक छुट ग्राहकों को मिलेगा. धनतेरस के दिन खरीदारी के उत्सुक लोगों में गृहिणी गिनिता झा ने बताया कि इस वर्ष फ्रीज खरीदने का निर्णय हुआ है.
धनतेरस के अवसर पर अधिकतर गृहिणियां गहने, घड़ी व बरतन की खरीदारी करते हैं. वहीं पशुपति नाथ ने बताया कि धनतेरस में मोटरसाइकिल खरीदने के लिए एडवांस बुकिंग कर चुका है.
वहीं, दुख मोचन यादव ने कलर टीवी खरीदने की बात कही. शिव शक्ति मोटर्स के मिथिलेश महासेठ ने बताया कि धनतेरस में खरीदारी के लिए हीरो मोटर्स में बाइक की कमी नहीं है. महंगाई के बावजूद व्यवसायियों धनतेरस में जोरदार बिक्री की संभावना व्यक्त कर रहे हैं.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें