ट्रक की ठोकर से तार टूटा, चपेट में आये एचएम व उनके पुत्र
मधुबनी : बिजली की करंट से मोटरसाइकिल सवार प्रधानाध्यापक की मौत हो गयी. वहीं, उनके पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. इससे स्थानीय लोगों का आक्रोश भड़क उठा. उन्होंने सड़क जाम कर यातायात ठप कर दिया.
मुख्यालय स्थित नीलम सिनेमा रोड में गिलेशन बाजार के पीछे सड़क निर्माण कंपनी के गिट्टी से लदे ट्रक से बिजली के तार टूटने से ट्रक के पीछे चल रहे मोटरसाइकिल सवार पर बिजली का तार गिरने के कारण मोटरसाइकिल सवार झांझपट्टी खुटौना के उत्तम लाल साह व उनके पुत्र तेज प्रताप करंट की चपेट में आ गये.
श्री साह की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं उनके गंभीर रूप से झुलस गये. उसे जख्मी अवस्था में सदर अस्पताल में भरती कराया गया. श्री साह राजकीय बुनियादी विद्यालय रैमा में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बिजली विभाग को तत्काल घटनास्थल से लाइन काटने का फ़ोन किया गया. लेकिन विभाग ने विलंब किया. इधर, ट्रक (जेएच15बी4448) का ड्राइवर घटनास्थल से फ़रार हो गया.
जाम
बिजली की चपेट में आने से मृत शिक्षक का शव बीच सड़क पर पड़ा था. सैकड़ों लोग अतिक्रमण, बिजली विभाग की लापरवाही व नो इंट्री जोन में भारी वाहन के प्रवेश को लेकर उत्तेजित थे.
घटनास्थल पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीराम सिंह, जिप अध्यक्ष नसीमा खातून, सदर डीएसपी कर्मलाल, प्राथमिक शिक्षक संघ के महादेव मिश्र सहित भारी संख्या में शिक्षक समुदाय व आमलोग उपस्थित थे.
नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार झा घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे. सदर डीएसपी कर्मलाल ने बताया कि घटनास्थल पर बताया कि सड़क निर्माण कंपनी व बिजली विभाग दोनों पर प्राथमिकी करने की बात हुई है.
जाम कर्ताओं की मांग थी कि मृतक के परिजन को बिजली विभाग में अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जाये.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें