झंझारपुर : कमला पश्चिम में अवस्थित संतनगर पंचायत के बनौर गांव में महापर्व छठ का घाट की सफ़ाई करने गये गांव के तीन युवक तालाब में डूब गये. घटना दिन के एक बजे के आसपास घटने की जानकारी मिली है.
झंझारपुर के सीओ प्रभाष नारायण लाभ ने घटना की पुष्टि करते हुए प्रभात खबर को उक्त जानकारी दी है. सीओ बनौर गांव में घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि 23 वर्षीय उमेश यादव व 14 वर्षीय आनंद कुमार झा को ग्रामीणों के सहयोग से तालाब से निकाल लिया गया है और इलाज के लिये झंझारपुर के महासेठ क्लिनिक भरती कराया गया है.
जबकि 23 वर्षीय पप्पू कर्ण का अब तक कोई अता पता नहीं चल रहा है.घटना के बाद गांव में कोहराल मचा हुआ है. पप्पू कर्ण के घर में चीख पुकार मची है. खबर लिखे जाने तक मल्लाहों द्वारा पप्पू कर्ण की बरामदगी को लेकर महाजाल डाले जा रहे थे. आशंका है कि पप्पू पानी की धार के साथ आगे की ओर बह गया है.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें