पंडौल (मधुबनी), सकरी मधुबनी मुख्य पथ पर ब्रह्मोतरा के समीप तकरीबन पौने तीन बजे सब्जी से लदे टाटा पिकअप बीआर 01जीए-6884 जो सिंगिया समस्तीपुर से मधुबनी के तरफ आ रही थी, जो रफ्तार के कारण असंतुलित हो पलट जाने से गाड़ी पर सवार एक अधेड़ उम्र की महिला मेहरुन खातून (55) पति मो. बराहिल टाउन थाना के बसुआरा निवासी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई एवं अन्य 10 घायलों को स्थानीय पंडौल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां छह की गंभीर स्थिति को देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। राजनगर थाना के बेलवार निवासी मो. हबीब (30), मधुबनी टाउन थाना के कोतवाली चौक कुरैशा खातून (45), अरहुलिया देवी (50) व भौआरा निवासी अमीना खातून का इलाज पंडौल स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है। घटना की खबर सुनते ही सकरी थाना प्रभारी अनिमेष कुमार अपने सहयोगी पीएसआई सत्येन्द्र गुप्ता व आरसी चौपाल के साथ घायलों को पंडौल स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। वहीं लाश को पोस्टमार्टम हेतु मधुबनी भेज दिया। घटनास्थल पर पंडौल बीडीओ अशोक कुमार व सीओ शैलेन्द्र कुमार भी पहुंचे। गाड़ी का ड्राइवर व खलासी फरार है।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
Disqus Shortname
msora
Comments system
[disqus]
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें