मधुबनी : दिल्ली पुलिस की क्रोइम ब्रांच शाखा का वांछित संदिग्ध आतंकवादी गौर जमाली (25) व मो अजमल (30) की गिरफ्तारी सिंहानिया चौक मधुबनी से क्रमश देर शाम व दो बजे रात में होने के बाद उसे नगर थाना पुलिस, सैप जवान व दिल्ली पुलिस विशेष शाखा की निगरानी में रात में नगर थाने पर रखा गया.
सुबह से ही नगर थाने पर जिले के विभिन्न थानों की पुलिस मुस्तैद दिखी. सुबह नौ बजे से ही दरभंगा प्रक्षेत्र के आइजी आरके मिश्रा, डीआइजी सुधांशु कुमार नगर थाना पहुंचे. दोनों संदिग्ध आतंकवादी से पूछताछ जारी था.
आइजी का बयान
जिले की पुलिस इस संबंध में बताने को कुछ भी तैयार नहीं थी. पत्रकारों के काफ़ी मशक्कत के बाद आइजी आरके मिश्रा ने बताया कि दिल्ली पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
इन संदिग्ध आतंकवादी पर दिल्ली में नकली पासपोर्ट व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. अजमल के संबंध में श्री मिश्रा ने बताया कि वह साइकिल पर कपड़ा बेचने का कार्य करता है. वहीं गौरजमाले जलसे में तकरीर कर धार्मिक प्रवचन देता है.
थाना पर ही यह ज्ञात हुआ कि अजमल पर घोघरडीहा थाना में कुछ वर्ष पूर्व मानव तस्करी के आरोप में भी प्राथमिकी दर्ज है. हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी. नगर थाना पर पुलिस बल की भारी मौजूदगी में थाना परिसर के बाहर से संदिग्ध आतंकवादी को देखने के लिए भारी भीड़ जमा थी.
नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार झा वरीय पुलिस पदाधिकारी व दिल्ली पुलिस की टीम के साथ लगातार संपर्क में थे.
नहीं हो रहा था यकीन
पुलिस की भारी फ़ौज को देखकर मुहल्लावासी सकते में आ गये. जब तक कुछ समझ पाते, क्राइम ब्रांच की पुलिस द्वारा दोनों को गिरफ्त में ले लिया गया. इसके बाद विभिन्न स्रोतों से जो जानकारी मिली, तो पैरों तले जमीन खिसक गयी.
आतंकी की बात सामने आते ही लोग अचरज में आ गये. सकरी में गौरजमाली के घर पर भीड़ उमड़ पड़ी. इनके पिता नसीरुद्दीन ने बताया कि बेटा दोषी है, तो सरेआम फ़ांसी लगा दो. लेकिन निर्देष होने पर जीवन में लगा यह बट्टा कैसे धूल पायेगा.
इन्होंने कहा कि ऐसी आशंका कभी नहीं महसूस हुई. सिंघानियां चौक पर मो कादिर के आवास में रह रहे अजमल के पाकिस्तानी होने की आशंका है. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें