मधुबनीः सामाजिक-आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना 2011 को लेकर पदाधिकारियों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को डीआरडीए सभागार में आयोजित की गयी.
प्रशिक्षण कार्यक्रम वरीय उपसमाहर्ता डॉ बीएन सिंह ने किया. इस दौरान जनगणना कार्यक्रम को लेकर उपस्थित पदाधिकारियों को कई निर्देश व जानकारी दी गयी. श्री सिंह ने जनगणना कार्य से सबंधित अभिलेख को जल्द से जल्द अद्यतन करने का निर्देश दिया. जनगणना कार्य में तेजी लाने के लिए व इसे जल्द से जल्द पूरा करने के लिए 27 चार्ज बनाये गये हैं.
जिसके पदाधिकारी एवं प्रत्येक चार्ज में 2-2 अन्य सरकारी कर्मियों को नियुक्त किया गया है. बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण दिया गया जो तीन मार्च तक प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों को जनगणना की जानकारी देंगे. आगामी 15 मार्च से प्रथम चरण का जनगणना शुरू हो जायेगा. बैठक में फ़ुलपरास एसडीओ कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद एवं सभी बीडीओ उपस्थित थे.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें