मधुबनीः स्थानीय प्राथमिक शिक्षक संघ भवन के सभागार में जिले के सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों की बैठक कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना जगतपति चौधरी की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में 13 फ़रवरी को हुई गोष्ठी में दिये गये निर्देश के क्रम में प्रस्तावों की समीक्षा हुई. सभी डीडीओ ने शिक्षकों के संपत्ति का ब्यौरा का सीडी तैयार कर जमा किया. डीपीओ श्री चौधरी ने शेष शिक्षकों को संपत्ति का ब्योरा शीघ्र जमा करने का निर्देश दिया. आवंटन के अभाव में वेतन भुगतान बंद है, जिस पर विचार किया गया. बैठक में उच्चयोग्यता धारी अप्रशिक्षित शिक्षकों के प्रशिक्षित वेतनमान के लिए निर्धारण की नीति पर विचार विमर्श हुआ.
विभागीय नियामली के आलोक में विहित प्रक्रिया अपनाकर अर्हक शिक्षकों की तैयार की गयी व संशोधित वरीयता सूची प्रकाशित की गयी. उक्त सूची स्थापना समिति द्वारा अनुमोदित एवं क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक द्वारा तकनीकी प्राप्त है को बिना तथ्य के गलत कहने वालों पर विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई की मांग की. किसी भी परिस्थितियों में प्रोन्नति को विलंबित न करें नहीं तो जिला प्राथमिक शिक्षक संघ आंदोलन करेगा. बैठक का जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव महादेव मिश्र, राज्य सचिव सूर्य नारायण यादव, नागेंद्र प्रसाद सिंह, मीना कुमारी, चंद्रमोहन झा, दिलीप कुमार झा सहित अन्य शिक्षकों ने अपने विचार रखें.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें