204 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
मधुबनी, जिले के सभी 80 परीक्षा केन्द्रों पर बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मैट्रिक के प्रथम दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। कहीं से भी कदाचार के आरोप में किसी भी परीक्षार्थी के निष्कासन की जानकारी नहीं है।
सदर क्षेत्र के 38 परीक्षा केन्द्रों सहित सभी 80 परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई थी। प्रत्येक केन्द्र पर एक चार सशस्त्र बल व पांच पांच चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। नगर के वाट्सन हाई स्कूल केन्द्र पर एक ही परीक्षार्थी का डबल क्रमांक से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने रौल सीट में नाम व क्रमांक अंकित कर दिया था। केजरीवाल हाई स्कूल, झंझारपुर के इस परीक्षार्थी धीरज कुमार राय का क्रमांक 559 व 560 दर्ज था, लेकिन उसके पास 559 रौल से प्रवेश पत्र निर्गत था। जिस पर उसने परीक्षा दी। यहां के परीक्षा केन्द्रों पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीराम सिंह, सदर एसडीओ अरूण कुमार झा, डीएसपी कर्मलाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने निरीक्षण किए। फुलपरास अनुमंडल क्षेत्र के आठ परीक्षा केन्द्रों पर ससमय परीक्षा शुरू हुई। यहां सात परीक्षा केन्द्र बालिकाओं व एक छात्रों के लिए निर्धारित है। जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रथम दिन की परीक्षा संपन्न हुई। जयनगर मैट्रिक परीक्षा के लिए अनुमंडल मुख्यालय में कुल दस परीक्षा केन्द्रों पर 5212 परीक्षार्थी शामिल हुए। यहां 45 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में पहले दिन की परीक्षा संपन्न हुई।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें