मधुबनी, शहर के वार्ड 17 के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में अमन पीस फाउंडेशन के तत्वावधान में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना का उद्घाटन रविवार को सदर एसडीओ अरुण कुमार झा ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीओ श्री झा ने कहा कि यह योजना पूर्व तक सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों के लिए लागू की गई थी लेकिन सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र में गरीबी, अशिक्षा, बेरोजगारी को दूर करने के लिए इस योजना को अब शहरी क्षेत्र में भी लागू की गई है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इस योजना का लाभ शहरी क्षेत्र के लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि समूह के माध्यम से किसी व्यवसाय को करने से लोग संगठित होते हैं और सरकार को समूह तक पहुंचने में सहूलियत होती है। स्वयंसहायता समूह के माध्यम से शहर की महिलाएं लाभान्वित होंगी और वे अपने उद्देश्य पर खड़ा उतरेंगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर परिषद के मुख्य पार्षद विजय कुमार चौधरी ने कहा कि इस योजना के तहत दस सदस्य वाले स्वयं सहायता समूह का गठन किया जाएगा। परिषद क्षेत्र के सभी वार्ड में इस योजना को धरातल पर लागू करने के लिए चार एनजीओ का चयन किया गया है। प्रो. चन्द्रशेखर झा आजाद ने कहा कि इस योजना को गति प्रदान करने के लिए बैंकों को सकारात्मक रवैया अपनाना होगा। रहिका प्रखंड प्रमुख जटाधर पासवान ने कहा कि शहरी क्षेत्र के बेरोजगार महिलाओं के लिए यह योजना वरदान साबित होगी। कार्यक्रम को नगर परिषद के कनीय अभियंता जटाशंकर झा, ऋषिदेव सिंह, सुरेशचन्द्र चौधरी, रामसुदिष्ट यादव, वार्ड पार्षद पूनम देवी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में सत्य नारायण साह, कमाल अहमद, विनोद साह, सुनील पूर्वे, प्रदीप मल्लिक, चन्द्रमुखी देवी सहित अन्य वार्ड पार्षद व शहर के दर्जनों महिलाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद हेना कौसर ने की। मंच संचालन डा. विजय शंकर पासवान ने किया। अमन पीस संस्था के सचिव तारिक रिजवी द्वारा अतिथियों का पाग-दोपटा से सम्मानित किया गया।
Home
स्वर्ण जयंती स्वरोजगार योजना शहरी क्षेत्र के लिए भी
स्वर्ण जयंती स्वरोजगार योजना शहरी क्षेत्र के लिए भी
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
Disqus Shortname
msora
Comments system
[disqus]
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें