मधुबनी, जिले के 31 परीक्षा केन्द्रों पर सोमवार से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इंटर की परीक्षा शुरू हुई। प्रथम दिन किसी भी केन्द्र से कदाचार के आरोप में परीक्षार्थी के निष्कासन की जानकारी नहीं है। कुल परीक्षार्थी 29043 के विरुद्ध 8 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जानकारी के अनुसार सदर में स्थापित 20, झंझारपुर में 3, फुलपरास में 3, बेनीपंट्टी में 2 व जयनगर में 3 केन्द्र बनाए गए हैं। जहां कला में 16369, विज्ञान में 5,391 व वाणिज्य में 7283 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था। लेकिन कला में 327, विज्ञान में 107 व वाणिज्य में 364 परीक्षार्थी सम्मिलित नहीं हुए। जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री राम सिंह ने बताया कि परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ली जा रही है। प्रथम दिन एक भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं किया गया।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
Disqus Shortname
msora
Comments system
[disqus]
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें