सिंहेश्वर ( मधेपुरा) : एक ओर हर तरफ भयमुक्त माहौल और बेहतर विधि व्यवस्था की बात की जा रही दूसरी तरफ एक महादलित परिवार अपने जान माल की रक्षा के दर-दर की ठोकर खा रहा है. सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के जजहट सबैला पंचायक के वार्ड 10 के निवासी महावीर दास के अपनी पोती की शादी करना इतना मंहगा साबित हुआ कि उनकी जान पर ही बन आयी है. महावीर के परिजन भय से सिहेश्वर थाने के गेट के सामने शरण लेने पहुंचे. थानाध्यक्ष से जान बचाने की गुहार लगा रहे थे.
क्या है मामला- महावरी दास की पोती संगीता कुमारी कीशादी कुछ दिन पहले हुई थी. शादी में भोज भात नहीं खिलाने का बहाना बना कर गांव के ही कुछ लोग महावीर दास उनकी पोती संगीता कुमारी देवी एवं अन्य परिवार के सदस्यों के साथ जमकर मारपीट की. महावीर दास के लिखित बयान पर तीन नामजद के खिलाफ सिंहेश्वर थाना में प्राथमिकी करायी गयी. पुलिस ने नामजद को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा कर दिया.बुधवार को महावीर दास भयभीत हो कर थाना के गेट पर शरण लेकर जान माल के रक्षा की गुहार लगा रहे थे.
कहते हैं पुलिस अधिकारी- इस बाबत थानाध्यक्ष आरएन तिवारी ने बताया कि मारपीट की घटना पांच मार्च की है . इस मामले में कांड संख्या 32/12 दर्ज कर तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तार कर जमानत दिया गया है. हालांकि शुक्रवार को, जो शिकायत मिली है. कार्रवाई की जायेगी.
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
Disqus Shortname
msora
Comments system
[disqus]
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें