मधुबनी : विद्यालय में बेहतर माहौल एवं अच्छी पढ़ाई के मामले में जिले के दो विद्यालय राज्य में अव्वल आये हैं. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा लागू होने के बाद ग्रेडिंग में ये दोनों विद्यालय सबसे आगे रहे हैं. पंडौल प्रखंड के ब्रहमोतरा मध्य विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिशन के तहत लागू सभी 20 बिंदुओं का पालन हो रहा है.
वहीं रहिका प्रखंड के बघनगरी प्राथमिक विद्यालय में भी सभी बिंदुओं का अनुपालन शुरू हो गया है.इस सफ़लता से शिक्षा महकमे में काफ़ी खुशी है. डीइओ श्रीराम सिंह ने बताया कि विद्यालय के तमाम शिक्षकों की लगन व ईमानदार पहल का ही परिणाम है. इसमें स्थानीय अभिभावकों का सहयोग भी अहम रहा है. सफ़लता को लेकर गुरुवार को इन दोनों विद्यालयों में समारोह का आयोजन किया गया. बघनगरी में एक दिवसीय व ब्रह्मोतरा में दो दिवसीय समारोह हुआ.
इसके तहत अन्य विद्यालयों को बेहतर करने के लिए प्रेरित करने वाले कई कार्यक्रम हुए. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिशन के संयुक्त कार्यक्रम समन्वयक आलोक पांडेय ने बताया कि जिले के लिये यह गौरव की बात है. पूरे राज्य में यहीं से यह समारोह शुरू हुआ है. कार्यक्रम के दौरान मिशन के राज्य प्रतिनिधि पाथरे दास गुप्ता, डीइओ श्रीराम सिंह, डीपीओ जगपति चौधरी, मिशन के जिला प्रतिनिधि रमेश कुमार महतो उपस्थित थे.
मिशन के उद्देश्य- विद्यालय में गुणवत्ता को बहाल करने के लिए 20 बिंदु निर्धारित किये गये हैं. इनमें विद्यालय में समय की पूरी पाबंदी, सीखने-सिखाने का बेहतर माहौल, खेलकूद, कला व सांस्कृतिक गतिविधि को बढ़ावा देना आदि शामिल हैं. इसमें अभिभावकों के साथ बेहतर तालमेल पर भी बल दिया गया है.
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
Disqus Shortname
msora
Comments system
[disqus]
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें