झंझारपुर(मधुबनी) भैरव स्थान थाना के सामने नवनिर्मित फोर लेन के फ्लाई ओवर पर सोमवार को बोलेरो एवं टेम्पु की जोरदार टक्कर में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। एक पांच वर्षीय बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उसका सिर शरीर से कटकर अलग हो गया। जबकि अन्य की मौत दरभंगा ले जाने के क्रम में हो गई। मरने वालों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने घंटो सड़क जाम रखा।
घटना के बाबत प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी दी की लाल रंग की बोलेरो, बीआर 1 पीए 0915 जो दरभंगा की ओर से आ रही थी ने दरभंगा की ओर जा रही टेम्पो बीआर 07 पी 5399 में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसमें बैठा करीब छह वर्षीय एक बालक को सर कटकर अलग हो गया। टेम्पो में बैठे सभी सात व्यक्ति घायल हो गए। घटना के तुरत बाद पहुंचे लोहना दक्षिण के मुखिया गणपति मिश्र ने सभी घायलों केा डीएमसीएच अपनी निजी गाड़ी से भिजवाया। डीएमसीएच जाने के दौरान एक पति पत्नी की मौत हो जाने की जानकारी है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। अन्य गंभीर रूप से घायल पांच लोगों का इलाज डीएमसीएच में चलने की जानकारी है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें