पंडौल : थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के समीप सड़क निर्माण कार्य में लगे डंपर की ठोकर से एक बारह वर्षीय बच्चे की घटनास्थल पर ही सोमवार को मौत हो गयी.
बच्चे की पहचान भगवानपुर निवासी महेंद्र चौधरी के पुत्र विक्की चौधरी के रूप में की गयी है. घटना को लेकर पंडौल थाना पुलिस ने बताया है कि विक्की सुबह अपने घर से विद्यालय के लिये निकला था.
रास्ते में सड़क निर्माण कार्य में लगे डंपर जेएच 05बी 1085 से ठोकर लग गयी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने डंपर को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. एवं सड़क जाम कर मृतक के परिजन को उचित मुआवजा दिये जाने की मांग कर रहे थे.
घटना के बाद डंपर का चालक अपने सहयोगी के मोटरसाइकिल से भागने में सफ़ल रहा जबकि एक अन्य सहयोगी के मोटर साइकिल को ग्रामीणों ने आग के हवाले कर दिया. घटना स्थल पर पंडौल थाना एवं सकरी थाना कैंप किये हुए हैं.
विषपान से महिला की मौत : बाबू
बरही: प्रखंड मुख्यालय बाबूबरही निवासी स्वर्गीय खोखाई चौधरी के पत्नी 48 वर्षीया मुद्रिका देवी की मौत विषपान करने से सोमवार को ईलाज के दौरान स्वास्थ्य उपकेंद्र बाबूबरही में मौत हो गयी है. बाबूबरही थानाध्यक्ष सुरेंद्रलाल देव ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया.
जागरूकता कार्यक्रम आज
मधुबनी : पारंपरिक चिकित्सा पद्धति संरक्षण एवं संवर्धन कार्यक्रम के तहत लोकोपचार पद्धति में घरेलु बाड़ी झाड़ी के महत्व एवं इसके संरक्षण में स्वयं सहायता समूह की भूमिका विषयक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 20 मार्च को किया जायेगा.
ढांगा कलुआही महावीर स्थान पर यह कार्यक्रम जीपीएसवीएस घोघरडीहा के सौजन्य से आईपीएम द्वारा किया जायेगा. इसकी जानकारी वरीय लोकसेवी बीएन झा ने दी.
Home
डंपर की ठोकर से बच्चे की मौत
विरोध में सड़क जाम
डंपर की ठोकर से बच्चे की मौत, विरोध में सड़क जाम
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
Disqus Shortname
msora
Comments system
[disqus]
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें