पंडौल (मधुबनी) डकैतों के बम विस्फोट के शिकार हुए वृद्ध काया वाले पेश से राजमिस्त्री मो. मोमिन(60) की बहादुरी की चर्चा हर जुबान पर है। वृद्ध रहने के बावजूद उन्होंने लाठी के साथ डकैतों का प्रतिकार किया। दुर्भाग्य से अपराधियों के बम विस्फोट के शिकार हो गए और मौत को गले लगा लिए। इस घटना से पुरानी बाजार नवटोलिया में दशहत व्याप्त है। मृतक की विधवा सईदा खातून जो डायबिटीज की मरीज हैं का रोते रोते हाल बुरा है। परिवार में विधवा के अलावा पांच लड़के, दो बेटियां, पांच पोते पोती व बूढ़ी सास हैं।
बाक्स के लिए
एसपी ने विधवा को दिया ढाढस, कहा होगी कार्रवाई
मधुबनी, एक प्रतिनिधि : पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने घटना की सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया और लोगों से पूछताछ की। बाद में अपराधियों की बमबाजी के शिकार हुए राजमिस्त्री मो.मोमिन की विधवा सईदा खातून से मिली और उन्हें ढाढस दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ अपराधियों को बेनकाब करने में लगी है। वे स्वयं स्वान दस्ता जहां जहां रुका उस स्थल का मुआयना किया। एसपी ने कहा कि इस घटना के उद्भेदन में मुख्यालय डीएसपी एस खालीफा, सदर डीएसपी कर्मलाल,झझारपुर थाना अध्यक्ष पवन कुमार, भैरवस्थान थाना अध्यक्ष राजवंशी राम, सकरी थाना अध्यक्ष अनिमेष कुमार, पंडौल थाना अध्यक्ष कुमार ब्रजेश, कलुआही थानाअध्यक्ष हरीश कुमार सिंहा, नगर थाना इंस्पेक्टर ए के झा, पंडौल थाना के अनि रंजीत कुमार, अनि आर सी चौपाल आदि को लगया गया है।
पंडौल (मधुबनी) डकैतों के बम विस्फोट के शिकार हुए वृद्ध काया वाले पेश से राजमिस्त्री मो. मोमिन(60) की बहादुरी की चर्चा हर जुबान पर है। वृद्ध रहने के बावजूद उन्होंने लाठी के साथ डकैतों का प्रतिकार किया। दुर्भाग्य से अपराधियों के बम विस्फोट के शिकार हो गए और मौत को गले लगा लिए। इस घटना से पुरानी बाजार नवटोलिया में दशहत व्याप्त है। मृतक की विधवा सईदा खातून जो डायबिटीज की मरीज हैं का रोते रोते हाल बुरा है। परिवार में विधवा के अलावा पांच लड़के, दो बेटियां, पांच पोते पोती व बूढ़ी सास हैं।
बाक्स के लिए
एसपी ने विधवा को दिया ढाढस, कहा होगी कार्रवाई
मधुबनी, एक प्रतिनिधि : पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने घटना की सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया और लोगों से पूछताछ की। बाद में अपराधियों की बमबाजी के शिकार हुए राजमिस्त्री मो.मोमिन की विधवा सईदा खातून से मिली और उन्हें ढाढस दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ अपराधियों को बेनकाब करने में लगी है। वे स्वयं स्वान दस्ता जहां जहां रुका उस स्थल का मुआयना किया। एसपी ने कहा कि इस घटना के उद्भेदन में मुख्यालय डीएसपी एस खालीफा, सदर डीएसपी कर्मलाल,झझारपुर थाना अध्यक्ष पवन कुमार, भैरवस्थान थाना अध्यक्ष राजवंशी राम, सकरी थाना अध्यक्ष अनिमेष कुमार, पंडौल थाना अध्यक्ष कुमार ब्रजेश, कलुआही थानाअध्यक्ष हरीश कुमार सिंहा, नगर थाना इंस्पेक्टर ए के झा, पंडौल थाना के अनि रंजीत कुमार, अनि आर सी चौपाल आदि को लगया गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें