बेनीपट्टी (मधुबनी)बेनीपट्टी थाना के गांगुली गांव में मंगलवार की रात अपराधियों ने रिश्ते में मां-बेटे जलेश्वरी देवी एवं रूदल महतो के घर धावा बोलकर 45 हजार रुपये नगद सहित डेढ़ लाख रुपये मूल्य की संपत्ति लूट ली है। इस संबंध में बेनीपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। डीएसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया। गृहस्वामी रूदल महतो एवं जालेश्वरी देवी के मुताबिक 12-15 की संख्या में पिस्तौल लेकर डकैत आये और दोनों घरों के महिला व पुरुषों के हाथ-पैर बांध दिए साथ ही कनपट्टी में पिस्तौल सटा कर घरों में रखे पैंतालीस हजार नगद व सोना एवं चांदी के आभूषण सहित डेढ़ लाख की संपत्ति लूट ली। गृहस्वामी रूदल महतो व जालेश्वरी देवी ताड़ी का व्यवसाय करते हैं। ये लोग फूस की झोपड़ियों में रहते हैं। बेनीपट्टी के डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर, पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष शशि भूषण सिंह अनि विक्रम कुमार झा आदि ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात की।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
Disqus Shortname
msora
Comments system
[disqus]
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें