कहते हैं कि सच्चा प्यार प्रेमी को पाकर ही दम लेता है। ऐसा ही एक दास्तां मंगलवार को शहर के काली मंदिर में देखा गया। मंदिर में उत्तराखंड के देहरादून निवासी मीरा कुमारी व अंडीपटटी मधुबनी निवासी राहुल झा ने अपने पवित्र प्यार को वैवाहिक बंधन का जामा पहना कर एक दूजे के हो लिए। मालूम हो कि राजेन्द्र झा के पुत्र राहुल देहरादून में रहकर अपना व्यवसाय चला रहा था। इसी बीच राहुल की नजरें वहां की मीरा कुमारी से चार हो गई। धीरे धीरे दोनों एक दूसरे के करीब आने लगे। समय के साथ वे इतने करीब हो गए कि अब साथ जीने मरने की कसमें ले ली। इसी बीच राहुल के परिजनों ने उसकी शादी गांव के ही एक लड़की से तय कर दी। राहुल अपने गांव चला आया। उधर मीरा राहुल को न पाकर बेचैन हो उठी और वह अपने प्रेमी को ढ़ूंढ़ते ढ़ूंढ़ते मधुबनी पहुंच गई। अंतत: मीरा अपने प्रेमी राहुल को ढ़ूंढ़ने में कामयाब हो गई। मंगलवार को शहर के लोगों के सहयोग से काली मंदिर में राहुल और मीरा की शादी संपन्न हुई।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
Disqus Shortname
msora
Comments system
[disqus]
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें