पंडौल (मधुबनी) सकरी पंडौल रेल खंड पर अवस्थित उगना हाल्ट पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है। धार्मिक स्थल भवानीपुर में अवस्थित होने के कारा यहां यात्रियों की काफी भीड़ लगी रहती है जहां भगवान शिव का जलाभिषेक हेतु दूर दूर से श्रद्धालू आते है। परंतु रेलवे विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष पहल अब तक नहीं दिख रही है। इस हाल्ट पर आस पास के कई गांवों के यात्रियों का भी प्रतिदिन आना जाना होता है। हाल्ट पर यात्री शेड नहीं होने से तपिश गर्मी व बारिश में फजीहत का सामना करना पड़ता है। लोग जमीन पर बैठ कर ट्रेन का इंतजार करते हैं। पेयजल के रुप में सिर्फ एक चापाकल है अलग से कोई शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है। यहां न ही शौचालय है न ही मूत्रालय जिससे खासकर महिलाओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। रेलवे को मानवीय जरुरत का ख्याल नहीं है । ट्रेन से उतरने पर प्लेटफार्म का ऊंचीकरण न होना खासकर बूढ़े लोगों को चढ़ने में हमेशा दिक्कत होती है। यात्रियों की सुविधा बहाल करना रेलवे की जिम्मदारी है परंतु आश्चर्य है कि रेलवे इन बातों पर क्यों नहीं ध्यान देती है।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
Disqus Shortname
msora
Comments system
[disqus]
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें