मधुबनी, एक संवाददाता : गुजरात की बड़ोदरा सिटी के मकरपुरा थाना कांड संख्या 127/12 के अभियुक्त कपिल कुमार को सकरी थाना के मिनहई गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है। दरभंगा जिला के सोनकी ओपी अंतर्गत पुरुषोत्तमपुर निवासी रामअशीष मंडल का पुत्र कपिल अपनी मौसी के घर छुपा हुआ था। उसे गुजरात व सकरी पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा। पूछताछ के बाद उसे मधुबनी सीजीएम कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। इस संबंध में सकरी थाना के अवर निरीक्षक आरसी चौपाल ने बताया कि अभियुक्त पर गुजरात के मकरपुरा थाना के इंदिरा नगर से एक सात वर्षीय अफरीन नामक बच्ची को भगाकर ले जाने का आरोप है। उधर घटना एवं अपहृता के बारे में विस्तार से कुछ भी बताने में इनकार करते हुए गुजरात पुलिस ने सिर्फ इतना ही बताया कि बड़ोदरा सिटी के इंदिरा नगर निवासी कल्लन खान ने कपिल पर पुत्री को भगाने का आरोप लगा रखा है। वहीं, कपिल के पिता का कहना है कि उसे पुत्र को साजिश के तहत फंसाया गया है।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
Disqus Shortname
msora
Comments system
[disqus]
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें