खुटौना (मधुबनी) झांझपंट्टी पंचायत के एकम्मा में भुतही नदी पर निर्मित पुराने पुल के नीचे कुछ वर्षो से लगातार जारी बालू खनन के कारण पुल तथा उससे भी अधिक महत्वपूर्ण नदी के नीचे निर्मित पश्चिमी कोसी मुख्य नहर के साइफन को खतरा उपस्थित हो गया है। उक्त स्थल पर नीचे साइफन होकर नहर का पानी बहता है और ऊपर भुतही प्रवाहित होती है। नहर के इस स्थल को अत्यन्त संवेदनशील माना गया है तथा इसे सुपर पैसेज नाम दिया गया है।
मिट्टी या बालू का खनन है निषेध
पश्चिमी कोसी नहर खुटौना प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता शैलेन्द्र कुमार सिंह के अनुसार उक्त सुपर पैसेज के दो सौ फीट इर्दगिर्द किसी प्रकार से मिंट्टी अथवा बालू खनन का निषेध है। नहर के साइफन के ऐन ऊपर तथा नजदीक की जगहों से नदी का बालू ठेकेदार एवं अन्य लोगों द्वारा लगातार उठाए जाने के बाबत पूछे जाने पर कार्यपालक अभियंता श्री सिंह ने इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी से इनकार किया और कहा कि वे इसका पता लगाएंगे तथा आरोप सही होने पर कार्रवाई करेंगे।
सरकारी ठेका के कारण हो रहा खनन
जिला खनन पदाधिकारी बीपी सिंह ने इस संबंध में सरकार द्वारा बालू खनन का ठेका दिए जाने की बात बताई और सुपर पैसेज के ऊपर तथा आसपास बालू खनन की जानकारी से इनकार किया।
ग्रामीण कर रहे विरोध
एकम्मा तथा इसके आसपास के गांवों के लोग पश्चिमी कोसी नहर के सुपर पैसेज (साइफन) के ऊपर से ठेकेदार द्वारा बालू खनन करने का तीव्र विरोध कर रहे हैं तथा इसे ठेकेदार, इलाके के बालू माफिया तथा खनन विभाग व पश्चिमी कोसी नहर प्रमंडल के अधिकारियों की मिली भगत का नतीजा बता रहे हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें