पुलिस ने मोबाइल सेटों का आईएमईआई (इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी) बदलकर उन्हें बाजार में चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के पास से सवा सौ मोबाइल सेट, लैपटॉप, वॉकी सेट समेत अन्य उपकरण बरामद किये गये हैं। एसएसपी अमृतराज के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि शहर में मोबाइल सेटों के आईएमइआई बदलकर बेचे जा रहे हैं। साथ ही फर्जीवाड़ा कर हासिल सिम का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। सूचना के आधार पर सिटी एसपी जयंतकांत के नेतृत्व में विशेष दल का गठन किया गया। इस दल में पटना सिटी डीएसपी सुशील कुमार, डाउन डीएसपी मनोज तिवारी, पीरबहोर थाने के इंस्पेक्टर एसए हाशमी और सुल्तानगंज थाने के इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार शामिल थे। विशेष दल ने सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के दरगाह रोड में पंकज कुमार और गोपाल मेहता के पब्लिक बूथ पर छापा मारकर अवैध रूप से बूथ में चल रहे टाटा इंडिकॉम के चार वॉकी सेट बरामद किये। साथ ही दोनों बूथ संचालकों को गिरफ्तार भी कर लिया गया। पंकज कुमार बहादुरपुर थाने के बकरी मार्केट-रामकृष्ण कॉलोनी का रहने वाला है। वहीं गोपाल मेहता आलमगंज थाने के टेढ़ी गली का रहने वाला है। इसके बाद दल ने पीरबहोर थाने के बाकरगंज इलाके में छापेमारी की। वहां गूगल कम्यूनिकेशन मोबाइल रिपेयरिंग शॉप में फर्जीवाड़ा कर मोबाइल सेटों का आईएमईआई बदला जा रहा था। पुलिस ने दुकान संचालक समेत तीन लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में अजीत कुमार उर्फ राहुल गर्दनीबाग के सररिसताबाद, फिरदौस अख्तर उर्फ तमन्ना पीरबहोर के बाकरगंज इलाके का रहने वाला था। जबकि पंकज कुमार बक्सर जिले के इटाढ़ी थाने के नारायणपुर गांव का रहने वाला है।
मोबाइल का बदलते थे आईएमईआई, छह धरे गये
पुलिस ने मोबाइल सेटों का आईएमईआई (इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी) बदलकर उन्हें बाजार में चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के पास से सवा सौ मोबाइल सेट, लैपटॉप, वॉकी सेट समेत अन्य उपकरण बरामद किये गये हैं। एसएसपी अमृतराज के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि शहर में मोबाइल सेटों के आईएमइआई बदलकर बेचे जा रहे हैं। साथ ही फर्जीवाड़ा कर हासिल सिम का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। सूचना के आधार पर सिटी एसपी जयंतकांत के नेतृत्व में विशेष दल का गठन किया गया। इस दल में पटना सिटी डीएसपी सुशील कुमार, डाउन डीएसपी मनोज तिवारी, पीरबहोर थाने के इंस्पेक्टर एसए हाशमी और सुल्तानगंज थाने के इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार शामिल थे। विशेष दल ने सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के दरगाह रोड में पंकज कुमार और गोपाल मेहता के पब्लिक बूथ पर छापा मारकर अवैध रूप से बूथ में चल रहे टाटा इंडिकॉम के चार वॉकी सेट बरामद किये। साथ ही दोनों बूथ संचालकों को गिरफ्तार भी कर लिया गया। पंकज कुमार बहादुरपुर थाने के बकरी मार्केट-रामकृष्ण कॉलोनी का रहने वाला है। वहीं गोपाल मेहता आलमगंज थाने के टेढ़ी गली का रहने वाला है। इसके बाद दल ने पीरबहोर थाने के बाकरगंज इलाके में छापेमारी की। वहां गूगल कम्यूनिकेशन मोबाइल रिपेयरिंग शॉप में फर्जीवाड़ा कर मोबाइल सेटों का आईएमईआई बदला जा रहा था। पुलिस ने दुकान संचालक समेत तीन लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में अजीत कुमार उर्फ राहुल गर्दनीबाग के सररिसताबाद, फिरदौस अख्तर उर्फ तमन्ना पीरबहोर के बाकरगंज इलाके का रहने वाला था। जबकि पंकज कुमार बक्सर जिले के इटाढ़ी थाने के नारायणपुर गांव का रहने वाला है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें