मधुबनी : बिहार के मधुबनी शहर में कल हुई हिंसा और तोडफोड की आग जिले के दूसरे हिस्सों में फैल गयी जिसमें उपद्रवियों ने आज बासोपट्टी, खजौली, कलुवाही, जयनगर और राजनगर में पथराव और आगजनी की. आइपीएस स्कूल के छात्र प्रशांत झा की हत्या के विरोध में और उसके शव की मांग को लेकर शहर में प्रदर्शन के बाद आज जिले के अन्य हिस्सों में भी हिंसक प्रदर्शन, तोडफोड और आगजनी हुई.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बाजार बंद कराने निकले आक्रोशित स्थानीय लोगों और छात्रों ने बासोपट्टी थाना परिसर और प्रखंड कार्यालय में आग लगा दी. इसके अलावा उपद्रवियों ने राजनगर और जयनगर स्टेशन पर भी तोडफोड तथा आगजनी की. उपद्रवियों ने खजौली थाना परिसर में रखी दर्जनों गाडियों को फूंक दिया जबकि कलुवाही प्रखंड कार्यालय में एक बीज वितरण केंद्र में आग लगा दिया. पुलिस ने बताया कि राजनगर स्टेशन पर लोगों ने रेल सिग्नल के कंट्रोल पैनल को क्षतिग्रस्त कर दिया.
जयनगर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि उपद्रवियों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान बाजार में लूटपाट की, स्टेशन पर तोडफोड और आगजनी की. गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने बताया कि बासोपट्टी प्रखंड कार्यालय और जयनगर स्टेशन पर तोडफोड हुई है. अभी स्थिति नियंत्रण में है.
पुलिस सूत्रों ने बताया मधुबनी शहर में स्थिति शांत है लेकिन ऐहतियात के तौर पर एक दिन के लिए यहां निषेधाज्ञा (सीआरपीसी की धारा 144) लागू कर दी गयी है. पुलिस ने प्रशांत के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया जिसका अंतिम संस्कार जीवछ नदी पर कर दिया गया. प्रशांत के परिजनों ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है.
प्रेम प्रसंग मामले में प्रशांत की हत्या के आरोप लगाये जा रहे हैं. प्रशांत बीते सात सितंबर से लापता था. तीन अक्तूबर को एक सिरकटी लाश मिली जिस पर परिजनों ने दावा किया था. इस शव के न मिलने और जगतपति चौधरी नामक एक सरकारी कर्मचारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं होना सारे घटना की जड बतायी जा रही है. परिजनों ने चौधरी पर हत्या का आरोप लगाया था.
शहर में कल हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में एक छात्र की मौत हो गयी थी इसके बाद जिले के अन्य हिस्सों में आज प्रदर्शन हुए. गोलीबारी की घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने न्यायिक जांच के आदेश दिये थे और दरभंगा क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार मिश्र, जिलाधिकारी आदेश तितिरमारे और पुलिस अधीक्षक सौरव कुमार का तबादला कर दिया था. इस घटना को लेकर राज्य में राजनीति भी तेज हो गयी है कांग्रेस ने सीबीआई जांच और राजद ने मामले की विधानसभा की समिति से जांच की मांग की है.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी महबूब अली कैसर ने सीबीआई जांच जबकि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी ने विधानसभा की समिति से जांच कराने की मांग की है. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने घटना की निंदा करते हुए पार्टी का एक जांच दल मधुबनी भेजने की बात कही है.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें