
पुलीस महानिदेशक अभ्यानन्द के अनुसार बिहार पुलिस इस बात को पहले से इंकार कर रही थी कि वह शिर कटी शव प्रशांत झा का है , अनुसंधान के क्रम मे लडके का मोबाईल ट्रेक किया जा रहा था जिसका लोकेशन बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर मे पता चला । वहाँ वह मोबाईल एक मोबाईल विक्रेता के पास वरामद किया गया , जिसके माधय्म से पता चला कि लडके ने 800 रु मे मोबाईल दुकानदार को बेचा है ।
पुलीस महानिदेशक ने बताया कि जब दोनो दिल्ली के महरौली थाने मे बरामद हुए तो उन्से मेरी बात हुई तो मैने इस बात को पुछा आप अपना मोबाईल कहाँ और कितने मे बेचे है । लडके ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मुज़फ़्फ़रपुर के एक दुकान में बेचा हुं 320 रु में । उसके बाद दोनो के फोटो को मधुबनी आरक्षी अधिक्षक को भेजा गया जहाँ से इसकी पुष्टि हुई कि दोनो वही है जो मधुबनी से स्वेच्छा पुर्वक गये थे ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें