झंझारपुर (मधुबनी) 'रहिमन इस संसार में भांति-भांति के लोग'। इस कहावत को अक्षरश: साकार किया श्रवण कुमार कामत ने। उसकी पत्नी रंजू देवी का इश्क उसके ही जीजा रवींद्र चौधरी से चल रहा था। श्रवण ने इस रिश्ते को परवान चढ़ने से रोकने की पुरजोर कोशिश की लेकिन नाकाम रहा तो उसने न सिर्फ पत्नी की शादी जीजा से करवा दी बल्कि अपनी दो बच्चियों को भी 'नव दंपती' के हवाले कर दिया। अब रवींद्र अपने पहले के पांच बच्चों के साथ सात का पिता बन चुका है।
ये अजीबोगरीब मामला मंगलवार को झंझारपुर अनुमंडल के नवानी गांव में हुआ। श्रवण की एक बच्ची तो केवल दो माह की है। वैदिक रीति से ये विवाह समारोह गांव के सैकड़ों लोगों की उपस्थित में वहीं के हनुमान मंदिर में संपन्न हुआ। मजे की बात ये है कि इस दौरान रवींद्र की पहली पत्नी बबिता देवी भी उपस्थित रही।
इस शादी पर जब गांव के लोगों की मुहर लग गई, उसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। ग्रामीण प्रदीप कामत, कृष्णनंदन सिंह, अर्जुन सिंह, अनिल सिंह ने बताया कि नवानी के श्रवण की पहली शादी खड़ौआ निवासी सुखदेव कामत की पुत्री रंजू के साथ पांच वर्ष पूर्व हुई थी। श्रवण के परिवार में ही सोनबरसा गांव निवासी भैया चौधरी के पुत्र रवींद्र चौधरी की शादी बबीता से हुई। रवींद्र अपनी ससुराल नवानी में ही रहता था। जहां रिश्ते में सलहज रंजू से उसका प्रेम हो गया। एक बार रंजू उसके साथ भाग भी चुकी है। आखिर श्रवण ने रोज-रोज के तनाव से मुक्ति पाने के लिए रंजू की शादी अपने रिश्ते के जीजा से करवा दी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें