वर्ष 2012 : गीता को बताया चरमपंथी, तो कुरान को जलाया
नयी दिल्ली : फरवरी का महीना विश्वभर में कई बडी अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों के साथ इतिहास में दर्ज हुआ. तिब्बत की स्थिति को गंभीर बताते हुए चीन ने अधिकारियों को दलाई लामा की अलगाववादी गतिविधियों के खिलाफ युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा वहीं भारत और थाईलैंड में विस्फोट के बाद इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने विश्व समुदाय से ईरान के आतंकवाद को कथित समर्थन के विरोध में एक सीमा तय करने को कहा. फरवरी माह में दुनिया के विभिन्न हिस्सों के घटनाक्रम का ब्यौरा इस प्रकार हैं :
लंदन (एक फरवरी) लंदन स्टॉक एक्सजेंच, अमेरिकी दूतावास और अन्य स्थानों पर 2010 में मुंबई जैसा हमला करने के लिए भारतीय मूल के एक नागरिक सहित अलकायदा से प्रेरित चार ब्रिटिशर्स ने अपना जुर्म स्वीकार किया.
काहिरा (दो फरवरी) मिस्र में पोर्ट सईद में फुटबॉल मैच के दौरान हुई हिंसा में 74 लोगों की मौत. इस्लामाबाद : राष्ट्रपति के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले पुन: खोलने के अपने आदेश की अवज्ञा से नाराज पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को अवमानना के आरोप में 13 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया.
काहिरा (चार फरवरी) मिस्र में हिंसा जारी. पोर्ट सैद में फुटबाल मैच के दौरान हुई हिंसा रोकने में नाकामी को लेकर नाराज लोगों का पुलिस से टकराव.
लंदन (छह फरवरी) समृद्ध हो रहे भारत को दी जा रही आर्थिक मदद को रोकने के लिए सत्तारुढ कंजर्वेटिव पार्टी और अन्य दलों के सांसदों के दबाव के बीच डेविड कैमरन सरकार ने कहा कि ह्ययह समय सहायता रोकने का नहीं है.
वॉशिंगटन (आठ फरवरी) विदेश सचिव रंजन मथाई ने विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन से मुलाकात की तथा विदेश मंत्रालय और व्हाइट हाउस में कई बैठकें की जिनमें द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई.
बीजिंग (दस फरवरी) तिब्बत की स्थिति को गंभीर बताते हुए चीन ने अधिकारियों को दलाई लामा की अलगाववादी गतिविधियों के खिलाफ युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा.
लंदन-नयी दिल्ली (11 फरवरी) एमबीए के 26 वर्षीय भारतीय छात्र प्रवीण रेड्डी को 10 फरवरी की रात लंदन मंे छुरा मार कर गंभीर रुप से घायल किया गया. इस सिलसिले में 11 व्यक्ति गिरफ्तार.
लंदन (13 फरवरी) तीन भारतीयों पर एमबीए के छात्र प्रवीण रेड्डी की हत्या का प्रयास करने का आरोप.
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने देश के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले फिर से खोलने के अपने आदेश की अवमानना के लिए अभ्यारोपित किया. गिलानी ने खुद को बेकसूर बताया.
यरुशलम (14 फरवरी) इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत और जॉर्जिया में अपने देश के मिशनों पर बम हमलों के लिए ईरान और हिजबुल्ला पर आरोप लगाया.
यरुशलम (14 फरवरी) इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत और जॉर्जिया में अपने देश के मिशनों पर बम हमलों के लिए ईरान और हिजबुल्ला पर आरोप लगाया.
यरुशलम (15 फरवरी) भारत और थाईलैंड में विस्फोट के बाद इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने विश्व समुदाय से ईरान के आतंकवाद को कथित समर्थन के विरोध में एक सीमा तय करने को कहा.
संयुक्त राष्ट्र (16 फरवरी) ईरान और हिजबुल्ला के खिलाफ कथित आतंकी अभियान को लेकर संयुक्त राष्ट्र में इस्राइल ने शिकायत दर्ज करायी.
मास्को : भगवद गीता के अनुवादित संस्करण पर प्रतिबंध खारिज किये जाने के करीब दो माह बाद साइबेरिया के एक शीर्ष अभियोजक ने किताब को चरमपंथी कहने बताने वाली एक रुसी टिप्पणी हटाने की मांग की.
ओस्लो (17 फरवरी) भारतीय मूल के दंपत्ति को उनके वह दोनों बच्चे वापस मिल गए जिन्हें नार्वे के प्रशासन ने सही देखभाल न करने के आरोप में अपने संरक्षण में ले लिया था. इस मामले को लेकर भारत नार्वे के बीच कूटनीतिक तनाव भी हुआ.
इस्लामाबाद (18 फरवरी) बलूच लोगों को आत्मनिर्णय का अधिकार दिये जाने के लिए अमेरिकी कांग्रेस में प्रस्ताव पेश किए जाने पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कडी प्रतिक्रिया जताते हुए इसे देश की संप्रभुता पर हमला करार दिया.
रोम (20 फरवरी) इतालवी विदेश मंत्री गुइलियो तेरजी ने अपने देश के एक तेल टैंकर पर सवार सैनिकों द्वारा दस्यु समझ कर दो भारतीयों को गोली मारने की घटना के बाद भारत के साथ गहरे मतभेद होने की चेतावनी दी.
काठमांडो (21 फरवरी) एक वरिष्ठ मधेसी नेता और नेपाल मंत्रिमंडल के मंत्री को सुप्रीम कोर्ट ने गैरकानूनी तरीके से 2.08 करोड रुपये से अधिक की संपत्ति जुटाने के लिए डेढ साल की कैद और 80.4 लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनायी.
न्यूयार्क (23 फरवरी) अमेरिका के एक जज ने एक भारतीय राजनयिक को नौकरानी के साथ तीन साल तक दुर्व्यवहार करने के आरोप में 10.5 लाख डालर के जुर्माने की सजा सुनायी.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें