https://madhubanikhabar.blogspot.com/google4b43c0dd134b34c0.html मोबाइल फोन से रेल टिकट आरक्षण एक जुलाई से | Madhubani news+

मोबाइल फोन से रेल टिकट आरक्षण एक जुलाई से

रेल मंत्रालय का सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम, इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) यात्रियों को और अधिक सहूलियत उपलब्ध कराने के लिए बिना इंटरनेट सुविधा वाले मोबाइल फोनों से टिकट आरक्षित कराने की प्रायोगिक परियोजना पहली जुलाई से शुरू कर रहा है। इससे जिन लोगों के मोबाइल फोन में इंटरनेट नहीं है, वे आसानी से एसएमएस/आईवीआरएस/यूएसएसडी के जरिए टिकट बुक करा सकेंगे। इस सुविधा से कागज की भी बचत होगी तथा यह पर्यावरण के अनुकूल भी रहेगा। भारतीय रेलवे का निरंतर प्रयास रहा है कि टिकट आरक्षण को आसान और सुलभ बनाया जाए। भारतीय रेलेव की ई-टिकटिंग की पहल यात्रियों की सुविधा के लिए उठाए गए बेहतरीन प्रयासों में से एक रही है। टिकट आरक्षण को और सुलभ बनाने के लिए रेल मंत्रालय ने रेल बजट में मोबाइल फोनों के जरिए टिकट बुक कराने के संदर्भ में घोषणा की थी। इसका उद्देश्य आम आदमी को कहीं भी किसी भी समय और बिना किसी परेशानी के टिकट बुक कराने की सुविधा उपलब्ध कराना है। पहली जुलाई 2013 से चालू हो रही इस नई योजना के मुख्य अंश इस प्रकार हैं : इसके लिए एक अलग नंबर होगा जिस पर एसएमएस भेजा जा सकता है। आरक्षण, भुगतान, रद्द कराने जैसे किसी भी चरण में इंटरनेट की कोई जरूरत नहीं होगी। व्यक्ति को भुगतान के लिए अपना मोबाइल नंबर आरसीटीसी के साथ-साथ अपने बैंक में भी पंजीकृत कराना होगा, जहां एक पासवर्ड भी उपलब्ध होगा। यात्री को मोबाइल के एसएमएस बॉक्स में ट्रेन नंबर, गंतव्य स्थान, यात्रा की तिथि, श्रेणी तथा नाम, आयु और लिंग संबंधीविवरण टाइप करने होंगे। उसके बाद उस व्यक्ति को ट्रांजेक्शन आईडी मिलेगी और उसके बाद उसे एक और एसएमएस भेजकर भुगतान करना होगा। एसएमएस में पीएवाई लिखकर उसके साथ ट्रांजेक्शन आईडी, बैंक से प्राप्त एमएमआईडी और पासवर्ड टाइप करके भेजना होगा।
टिकट बुक होने पर आईआरसीटीसी की तरफ से एक मैसेज भेजा जाएगा, जो यात्रा के दौरान मूल फोटो पहचान पत्र के साथ मान्य होगा। टिकटों को रद्द भी इसी तरह से इसके लिए उपलब्ध विकल्प के जरिए किया जा सकता है। यह योजना प्रायोगिक आधार पर होगी और एआरपी/तत्काल/सामान्य टिकटों की बुकिंग के लिए सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक उपलब्ध नहीं होगी
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Disqus Shortname

msora

Comments system

[disqus]