पंडौल (मधुबनी)
सकरी-मधुबनी सड़क को किया जाम,प्रखंड कार्यालय समेत बैंक पोस्ट आफिस को कराया बंद,नीतीश कुमार के'खिलाफ नारेबाजी करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं पंडौल कॉलेज के सामने एवं कर्पूरी चौक पर सड़क जाम कर नीतीश को धोखेवाज,जन विरोधी,एवं अवसरवादी बताते हुए भाजपा प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने कहा की नीतीश को ये जान लेना चाहिए की जनता ने उन्हें नहीं NDA को वोट किया था,हिम्मत है तो आज त्याग दे और चुनाव कराकर मुख्मंत्री बने । नीतीश कुमार ने दोस्त बन कर छुरा मारा है । इस अवसर पर मिहिर कुमार झा,सुनील कुमार ठाकुर,किशोरी दास,रामदेव साह,शंकर महतो,अमर जी मंडल,धमेंद्र कु दास,रामचन्द्र पासवान,दय्मुनी आदि उपस्थित थी
पंडौल(मधुबनी)
सकरी थाना के चौरी गावों में नागो पोखर के समीप आज तरके तेज बारीश के दॉरान बज्रपात होने से दो लड़के समेत एक भैंस झुलाश गए है,गायल विकाश कुमार 12 के पिता विनोद कुमार के अनुसार सोरव कुमार और विकाश भैंस चारा करा रहे थे तभी बज्रपात हो गया,जिससे विकाश कुमार एव सोरव घायल हो गया,विकाश को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज गया जब के सोरव एंव भेंस मामूली तॉर झुलस गए जिनका इलाज घर पर ही हो रहा है

पंडौल(मधुबनी)
सकरी थाना के चौरी गावों में नागो पोखर के समीप आज तरके तेज बारीश के दॉरान बज्रपात होने से दो लड़के समेत एक भैंस झुलाश गए है,गायल विकाश कुमार 12 के पिता विनोद कुमार के अनुसार सोरव कुमार और विकाश भैंस चारा करा रहे थे तभी बज्रपात हो गया,जिससे विकाश कुमार एव सोरव घायल हो गया,विकाश को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज गया जब के सोरव एंव भेंस मामूली तॉर झुलस गए जिनका इलाज घर पर ही हो रहा है
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें