

सकरी NH-57 पर करीब 1.30 बजे मोहनबढियाम के पास बस ट्रक में भयंकर टक्कर,बीस से ज्यादा यात्री घायल । जानकारी के मुताबिक बस BR06P 3929 दरभंगा से मधेपुर जारही थी वहीँ सकरी से दरभंगा कि तरफ ट्रक NL 01K 8280 जा रही थी तभी गलत दिशा से एक अज्ञात बलोरो बस के सामने आगयी जिसे बचने-बचाने के लिए बस चालक रोड डिवाइडर से दाहिने मुड़ गया जहाँ अपनी दिशा में तेज गति में गुजर रही ट्रक से बस टकरा गया । घटना कि खबर सकरी निवासी खालिद में एक नयी सोच कमिटी के अध्यक्ष को दिया, अध्यक्ष ने दुर्घटना कि स्थिति को समझते हुए एम्बुलेन्स के साथ वहाँ पहुंचे ,टकर के बाद घटना स्थल का मंज़र खौफनाक था घायलों को स्थानिये लोगों ने बस से निकल रहे थे । कुछ घायल सड़क पर दर्द से कराहा रहे थे । ट्रक ड्राइवर घायल अपनी सिट पर ही फँसा था जिसे लोग निकलने कि कोशिश कर रहे थे। एक नयी सोच के अन्य यूवक भी पहुँच गए ग्रामीणों के साथ मिल कर सभी को रामशिला हेल्थ केयर भेजा । मुझे उस वक़्त बड़ी ख़ुशी हुई जब रामशिला हेल्थ केयर के बेड पर एक साथ 19 लोगों का इलाज जारी था,जुनियर से लेकर सिनियर डॉक्टर नर्स सभी घायल के उपचार में लगे थे ।
Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें