पंडौल-सड़क हादसे में एक की मौत,चालक फरार
एन.एच-57 पर स्कूल वाहन से कुचल कर एक युवक की मौत हो गयी | सकरी थाना के
अंतर्गत NH-57 पर सकरी नया टोला के समीप मोटरसायकिल संख्या बी.आर06 7s 0640 जो
दरभंगा से मनीगाछी की जा रही थी जबकि सकरी बाई पास से निजी पब्लिक स्कूल डॉनबास्को
की मैजिक बी.आर.07पी 9370 आ रही थी | जिस में तेज गति के करण दोनों में टक्कर हो
जाने के कारण बाईक सवार सकतपुर थाना निवासी मनीष कुमार चौधरी की घटना स्थल पर ही
मौत हो गयी | प्रतेक्षदर्शी के अनुशार दोनों वाहन तेज गति में थी जो आपस में टकरा
गया | शव को पुलिस ने जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है | जबकि दोनों
वाहन को पुलिस ने जप्त कर लिया है
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें