पंडौल-आरक्षी उपमहा निरीक्षक और जिला पुलिस अधीक्षक का विदाई समारोह (फोटो)
सकरी थाना के कोशी नहर के अतिथिगृह में आरक्षी उपमहा निरीक्षक अनवर हुसैन के सेवा मुक्त और जिला पुलिस अधीक्षक मधुबनी के मो रहमान के प्रन्नोती के बाद डीआईजी रोहतास के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया | इस अवसर पर आरक्षी उपमहा निरीक्षक अनवर हुसैन ने कहा की क्षेत्र में मुझे बाईस माह कार्य करने का मोका मिला जिसमे सभी साथियों ने बेहतर कार्य किये जो मुझे सदा याद रहेगा | उन्होंने कहा की पुलिस के साथियों के साथ क्षेत्र की जनता ने भरपूर सहयोग किये | वहीँ पुलिस अधीक्षक मो रहमान ने कहा की जिला पुलिस ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपराध पर काबू किया है जो काबिले तारीफ़ है उन्होंने कहा की मधुबनी जिला पुलिस ने कुछ दिनों में अपराध नियंत्रण कर नया रिकॉर्ड बनाया है | इस मोके पर जिला पुलिस बल के सभी वरिय पदाधिकारी उपस्थित थे | जिसमे सकरी थाना प्रभारी संजय कुमार,पंडौल थाना प्रभारी रूपक रंजन,रंजित कुमार रजक,आर.सि पासवान,आदि ने पुलों के गुलदस्ता और माला अर्पण कर विदा किये |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें