https://madhubanikhabar.blogspot.com/google4b43c0dd134b34c0.html भूमि विवाद में चली गोली तीन गिरफ्तार | Madhubani news+

भूमि विवाद में चली गोली तीन गिरफ्तार


 पंडौल 

बेलाही पंचायत के रघुनाथपुर में दोगुटों के बिच हुए जमीनी विवाद में गोलियां चलने से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है ! इस गोलीकांड में कुल तीनों लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ! पंडौल थाना कांड सं० 29/16 के अनुसार बिस्फी थाना के इटहरवा निवासी विनोद कुमार यादव पिता परमेश्वर यादव अपने ससुराल बेलाही के रघुनाथपुर में ससुर पिताम्बर यादव के यहाँ ही रहते आ रहे हैं ! जहाँ उनका जमिनी विवाद विमलदेव यादव के साथ कुछ दिनों से चल रहा है ! इस सबंध में कई बार पंचायत भी की जा चुकी पर कोई भी पळ बात मानने को तैयार नहीं जिस कारण ब्रहस्पतिवार को भी दोनों गुटों में गाली गलौज व मारपिट हुई तथा दोनों ओर से पिस्तौल निकाल गोलियाँ भी चलाई गई ! इस सबंध में रघुनाथपुर के विमलदेव यादव पिता राजकुमार यादव ने भी पंडौल थाना में आवेदन दिया है ! पंडौल थाना ने कांड सं० 30/16 दर्ज कर कार्रवाई शुरू करदी है ! गुरूवार को जब दोनों गुटों के बिच मारपिट व गोलीयाँ चली तो मुखिया रामदेव यादव ने तत्काल इसकी सुचना पंडौल पुलिस को दि थी ! पुलिस बल के साथ मौके पर थानाध्यळ रूपक रंजन सिंह पहुँच तीन लोगो को हथियार के साथ गिरफ्तर किया ! पुलिस ने मौके पर विनोद यादव ,विमलदेव यादव व भोला यादव उर्फ शशि रंजन को एक पिस्तौल पाँच जिन्दा कारतुस व एक खोखे के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है !
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

1 comments:

Disqus Shortname

msora

Comments system

[disqus]