सकरी स्थित मदरसा कुदरतिया में अवैध बहाली को लेकर बैठक करते ग्रामीण
प्रखंड
के सकरी पंचायत अंतर्गत कुदरतिया मदरसा सकरी में चार शिक्षकों की बहाली गुपचुप
तरीके से कर लिया गया । शनिवार को मदरसा के सेक्रेटरी ने ही बहाली व फर्जी हस्ताक्षर से रूपये निकासी को लेकर मदरसा
में ग्रामीणों संग विरोध जताया है ।
![]() |
सकरी कुदरतिया मदरसा में उपस्थित सिक्रेटरी व सदस्य |
जानकारी
के मुताबीक प्रखंड के सकरी पंचायत अंतर्गत मदरसा कुदरतिया में खाली पदों पर चार
शिक्षकों बहाली की गई । आरोप है कि मदरसा प्रबंध कमेटी के द्वारा नियमों की अनदेखी
कर बहाली कर दी गई । जिसको ले कर आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को मदरसा परिसर में
प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया। प्रदर्शनकारी में स्वयं मदरसा कमिटी के सदस्य मो
लाडले, मो जाहिद हुसैन, मो इनयातूल्लाह व मो
रब्बानी आदि का कहना था कि न तो इस रिक्ति का पदों का विज्ञापन स्थानीय किसी अखबार
में दिया गया । न ही इसकी किसी को सूचना दी गई । गुपचुप तरीके से मदरसा के चार
पदों पर बहाली कर दी गई । आक्रोशित लोगो का कहना था कि साजिश के तहत पटना में
प्रकाशित होने वाले किसी लोकल अखबार में विज्ञापन दिया गया था। जिस कारण स्थानीय
लोग सहित सकरी के बेरोजगार युवा आवेदन नही कर सके। इस प्रक्रिया को इतना गुप्त रखा
गया कि मामले की जानकारी मदरसा के सिक्रेटरी तक को नही हो सकी थी। इतना ही नही
मदरसा परिसर में न तो इसका कोई इंटरव्यू लिया गया और न ही मदरसा बोर्ड पटना से कोई
एक्सपर्ट आए। बहाली प्रक्रिया को किसी गुप्त जगह पर अंजाम दिया गया । ग्रामीणों
में मो जावेद आलम, मो रजी अहमद, मो नासिर, मो नेमतुल्लाह, मोजफ्फर आलम, अमान साह, मो लड्डू हुसैन ने
बताया कि मदरसा के ही दो कर्मी अपने परिवार के सदस्य को विशेष लाभ समेत दो अन्य
लोगों से मोटी रकम लेकर अवैध बहाली किये है । ग्रामीणों को इस साजिश का पता चला तो
मदरसा के सिक्रेटरी से पूछ ताछ किया । मदरसा कमिटी के सिक्रेटरी सह मुखिया अली
अहमद ने बताया कि उक्त बहाली की कोई जानकारी मुझे नहीं दी गई बल्कि मेरे फर्जी
हस्ताक्षर से मदरसा के खाते से पैसा निकाल लिया गया है । जानकारी होते ही मैं
मदरसा बोर्ड को उक्त अवैध बहाली को रद्द करने का आग्रह कर रहा हूँ तथा आरोपियों पर
मामला दर्ज करूँगा । वही फर्जी बहाली को लेकर मदरसा के टिचर ने बताया की सभी बहाली
नियम से हुए है । जबकि हेड मोदर्रिश सड़क हादसे से घायल हो इलाजरत है अधिक जानकारी
वही दंगे । शिक्षक बहाली पर उठाये गए सिक्रेटरी के सवाल भी संदेह के घेरे में है |
सवाल उठता है मदरसा कमिटी के अध्यक्ष मो गयासुद्दीन के साला, मदरसा के मौलवी आबिद
रहमानी के बेटे, तथा खुद सिक्रेटरी के बढ़े भाई के बहु की बहाली का संयंत्र आसानी
से नहीं हो सकता | दूसरा सवाल है की सिक्रेटरी का गलत हस्ताक्षर किया गया तो फिर
उन्होंने अब तक मामला पुलिस में क्यों नहीं दर्ज कराया ? अगर मदरसा में गोलमाल चल
रहा है तो अन्य सदस्यों की बैठक क्यों नहीं बुलाई गई ? ग्रामीणों को सुचना क्यों नही
दिया गया ? बरलहाल ग्रामीणों ने कहा है कि
सोमवार तक बहाली रद्द नहीं किया गया तो सोमवार को मदरसा में अनिश्चितका के लिए
ताला लगा दिया जायेगा ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें