ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा
दरभंगा--अब दरभंगा शहर में एटीएम चोर भी हाईटेक हो गए है। चोरी के बाद साक्ष्य भी साथ ले जाते है कुछ ऐसा ही घटना बीती रात हुआ। बीती रात शहर के तीन एटीएम पर चोरों ने हाथ साफ कर लाखों रूपये उड़ा लिये। दरभंगा पुलिस के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के मनहरण लाल मुहल्ला स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को गैस कटर से काट दिया और उसमे रखे 3 लाख 67 हजार रूपये चुरा लिये। जिसकी जानकारी पुलिस को आज सुबह लगी। अपराधी अपने साथ सीसीटीवी का हार्डडिस्क भी ले गये ताकि पुलिस को साक्ष्य हाथ नहीं लग सके। स्टेट बैंक के अधिकारियों ने नगर थाना में मामला दर्ज कराया है। वहीं दूसरी तरफ विश्वविद्यालय थाना के कादिराबाद मुहल्ले में भी एटीएम मशीन के कई कैश बॉक्स लावारिश हालत में नाले से मिले। कैश बॉक्स 100 रूपये मूल्य वाले बताये जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक इस कैश बॉक्स में महज 8 हजार 500 रूपये होने की बात बतायी जा रही है। उधर लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर मुहल्ले में चोरों ने एटीएम को लूटने की कोशिश की लेकिन एटीएम में लगा साइरन बज जाने से चोरों का मनसूबा नाकाम हो गया।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें