ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा
दरभंगा--बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग पटना की अध्यक्ष डॉ.हरपाल कौर की अध्यक्षता में आज पूर्व सुनियोजित कार्यक्रम के अंतर्गत प्रमंडलीय स्तरीय समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में आयोजित की गई। इस मौके पर डॉ.कौर ने कहा कि जिले में बाल गृहों के निरीक्षण के दौरान स्थिति संतोष जनक पायी गयी लेकिन कुछ एक सामान्य बातों पर अभी भी ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने तीनों जिलों के पदाधिकारियों को अपने-अपने विभागों से संबंधित विस्तृत प्रतिवेदन आयोग को भेजने का निर्देश दिया। डॉ. कौर ने छोटे बच्चों में नैतिक शिक्षा को जागरूक करने पर बल दिया। वहीं सुधारगृह में साफ-सफाई एवं स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। इसके अलावा सभी थानों में बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी का नाम पट्टिका एवं दीवार लेखन का भी निर्देश दिया। डॉ. कौर ने सभी निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत गरीब बच्चों के नामांकन हेतु तीनों जिले के शिक्षा पदाधिकारी से विस्तृत प्रतिवेदन मांगा है। उन्होंने सभी विद्यालयों के बसो में सरकारी मापदंड के अनुसार विद्यार्थियों को आवश्यक सुविधा निश्चित रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया। आंगनवाड़ी केन्द्रों पर गुणवत्तापूर्ण मीनू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। डॉ. कौर के साथ आयोग की सदस्या प्रेमा साह और विजय कुमार रौशन उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों का स्वागत किया।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें